Home Bihar 26 फरवरी को अधिकारी एम. प्रसाद को मिलेगा लाईफ टाइम एजिवमेंट अवार्ड,

26 फरवरी को अधिकारी एम. प्रसाद को मिलेगा लाईफ टाइम एजिवमेंट अवार्ड,

by Khelbihar.com

पटना 23 फरवरी: पिछले दिनों टर्निंग प्वाइंट द्वारा आयोजित किए गए 52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग के विजेता व उपविजेताओं के लिए 26 फरवरी को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कोच अधिकारी एम.एम.प्रसाद को खेल के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान देने के लिए अवधेश शर्मा लाईफ टाइम एजिवमेंट पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

उपयुक्त जानकारी टर्निंग प्वाइंट के एमडी विजय शर्मा और 52 पत्ती के एमडी  सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से दी।उन्होंने  कहा कि प्रेमचंद रंगशाला में 11 बजे से आयोजित होने वाले रंगारंग सुरमयी समारोह में खेल ,कला, शिक्षा के क्षेत्र में अपने कार्यो  की बदौलत पहचान बनाने वाले निम्नलिखित व्यक्तियों को अवधेश शर्मा खेल,कला व शिक्षा सम्मान प्रदान किया जाएगा।

खेल –अधिकारी एम.एम. प्रसाद  (लाईफ टाईम एजिवमेंट)

क्रिकेट कोच- रंजीत भट्टाचार्य, संतोष कुमार, कृष्णा पटेल, मुकेश कुमार,अमित कुमार,अजीत कुमार सिंह, एम.पी वर्मा,आर्यन कुमार, अशोक कुमार।

स्पोर्ट्स प्रमोटर- सौरभ चक्रवर्ती, रंजीत बादल साह, सतीश राजू, एस.कुमार, सुमित शर्मा।

पिच क्यूरेटर – राजू वाल्श, देवी शंकर, राजीव नंदन,मंटू कुमार, शुभम कुमार।

महिला क्रिकेटर – रीति प्रिया, शिखा सिंह, रिमझिम कुमारी, स्वर्णिमा चक्रवर्ती, कोमल कुमारी, रिषिका किंजल अराध्या राज।

राष्ट्रीय उद्घोषक – शैलेश कुमार, उद्घोषक-मृत्युंजय झा,

कलाकार –हर्षित शर्मा व मौसम शर्मा,

शिक्षा- मिथिलेश कुमार,

स्वास्थ्य – आशुतोष कुमार,

समाजसेवा – राजेश शर्मा, अभिषेक कुमार- ई.जी.स्टे।

Related Articles

error: Content is protected !!