Home Bihar सीमांचल जोनल टीम के चयन पर उठे सवाल के बाद बीसीए अध्यक्ष ने लिया संज्ञान।

सीमांचल जोनल टीम के चयन पर उठे सवाल के बाद बीसीए अध्यक्ष ने लिया संज्ञान।

by Khelbihar.com

पटना 7 मार्च:बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में 6 मार्च को सभी 8 जोन में अंडर-19 वीनू मकांड का ट्रायल सम्पन्न हुआ।लेकिन सीमांचल जोन को लेकर एक जिले के चयनकर्त्ता द्वारा टीम चयन को लेकर सवाल खड़ा कर दिया गया।

किशनगंज जिला से सीमांचल जोन के चयनकर्त्ता वीर रंजन ने टीम के चयन को लेकर सवाल उठाया और बताया कि कैसे मेजबान सीमांचल ज़ोनं के जिला पूर्णिया द्वारा हर बार मनमानी किया जाता है और टीम बनाया जाता है।

वीर रंजन ने अपनी बात खेलबिहार न्यूज़ पर विस्तार से रखा। खेलबिहार न्यूज़ के ख़बर छापने के बाद बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी और बीसीए टूर्नामेंट कमिटी के चेयरमैन संजय सिंह ने इस ख़बर के चलने बाद संज्ञान लिया है।। इसकी जानकारी वीर रंजन ने खेलबिहार को दिया।

उन्होंने बताया कि ख़बर छपने के बाद बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी और बिहार क्रिकेट संघ के टूर्नामेंट कमिटी के चेयरमैन संजय सिंह ने संज्ञान लेते हुए अस्वाशन दिया गया कि नियमानुसार सभी के साथ न्याय होगा और किसी के साथ पक्षपात नही किया जाएगा।

Related Articles

error: Content is protected !!