कटिहार जिला क्रिकेट लीग में ड्रीम एलेवेन व बलरामपुर क्रिकेट क्लब विजयी

कटिहार 8 अप्रैल: डी.एस.कॉलेज में चल रहे कटिहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बी-डिवीजन जिला क्रिकेट लीग सत्र 2020-21में आज का मुकाबला टाइटन क्रिकेट क्लब बनाम ड्रीम एलेवेन के बिच खेला गया। टॉस टाइटन के कप्तान वाजउद्दीन ने जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।

दावत पाकर पहले खेलते हुए ड्रीम एलेवेन ने अपनी पारी का शानदार आग़ाज़ किया। ज़फर इमाम ने शानदार 75 नाबाद अर्धशतक लगाया जबकी कप्तान मो. रेयाज़ के 39 और अनंत कुमार के 28 रनो की मदद से 8 विकेट पे 231 रन बनाये। टाइटन के सूरज ने 32/3 विकेट सौरभ ने 51/2 विकेट जबकी आयुष कुमार और वाजउद्दीन ने 1-1 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटन 25 ओवर में 161 पे आउट हो गए टाइटन के शिवम् ने 47 वाजउद्दीन ने 36 जबकी आयुष कुमार ने 28 रन बनाये इस तरह ड्रीम एलेवेन ने 70 रनो से इस मैच को जीता। गेंदबाज़ी में उनके ज़फर इमाम ने 39/4 मिराज आलम और शब्बीर ने 2-2 और अकमल हुसैन ने 1 विकेट लिए। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का इनाम ज़फर इमाम को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया गया। निर्णायक की भूमिका आज सुमाभो घोष और मो.अतीक़ ने निभाई जबकी स्कोरिंग साहिल राजा ने की।

आज का दूसरा मुकाबला ब्लैक डाइमंड क्रिकेट क्लब बनाम बलरामपुर क्रिकेट क्लब के बिच खेला गया जिसमे टॉस ब्लैक डाइमंड के कप्तान ने जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया।

ब्लैक डाइमंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही इस वजह से टीम सिर्फ 112 रनो पे सिमट गयी मुख्या स्कोर स्नेह आशीष 16 दीपेश 15 और मखदूम रज़ा 17 का रहा। बलरामपुर के नफीस ने काफी किफायती गेंदबाज़ी करते हुए (6 ओवर में 3 रन खर्च करके 5 विकेट चटकाए ) जबकी तारीफ अंजुम ने 20/3 और मोनू ने 12/2 विकेट हासिल किये !

आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए बलरामपुर के मोनू 35 राजकुमार 31 और अभिषेक सिंह के 15 रनो की साहेता से 17.2 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर जीत हासिल करली। ब्लैक डाइमंड की ओर से मो.मुस्तकीम ने 16/1 और अभिजीत कुमार ने 20/1 विकेट लिए। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार नफीस अख्तर को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए दिया गया।

निर्णायक की भूमिका में बिनय झा और दीपक जैसवाल रहे जबकी स्कोरिंग सिद्धांत सिंह ने की। जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह के हवाले से सुचना मिली के कल डी.एस.कॉलेज में राजेंद्र क्रिकेट क्लब बनाम सनराइज क्रिकेट क्लब जबकी राजेंद्र स्टेडियम में टाउन क्रिकेट क्लब बनाम बारसोई क्रिकेट क्लब के बिच सुबह 8:00 से मुकाबला खेला जायेगा !

Related posts

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव