Home Bihar 12 सितंबर को होगी बीसीए आम सभा की बैठक।

पटना 18 अगस्त:  बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने यह बताया है कि 12 सितंबर 2021 को बीसीए की वार्षिक आम सभा (एजीएम) की बैठक होना सुनिश्चित किया गया है।

जिसे लेकर सदन के सम्मानित सदस्यों को यह सूचित किया जाता है कि इस वर्ष बीसीए के सामान्य निकाय की वार्षिक आम सभा (एजीएम)की बैठक जो 12.09.2021 को होना है उसमें सदन के सदस्यों को व्यक्तिगत रूप से या वेबीनार के माध्यम से उपस्थित होना होगा। ये परिस्थितियाँ के ऊपर निर्भर करता है जिसका अंतरिम निर्णय समयानुसार लिया जाएगा। जबकि एजीएम की बैठक होने का स्थान और समय की सूचना बाद में दी जाएगी।

इस वर्ष के एजीएम में निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा और निर्णय लिया जाएगा : –

(१) पिछली आम बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि।

(२) समीक्षाधीन वर्ष के लिए सचिव की रिपोर्ट को अपनाना।

(३) समीक्षाधीन वर्ष के लिए कोषाध्यक्ष की रिपोर्ट और लेखा परीक्षित खातों को अपनाना।

(४) वार्षिक बजट को अपनाना।

(५) वर्ष के लिए लेखा परीक्षक या लेखा परीक्षकों की नियुक्ति और उनका पारिश्रमिक तय करना।

(६) लोकपाल और नैतिकता अधिकारी की नियुक्ति की नियुक्ति/नवीकरण।

(७) क्रमशः नियम 29 और 28 में उल्लिखित क्रिकेट समितियों और स्थायी समितियों की नियुक्ति/नवीकरण।

(८) प्रबंधन समिति, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और समितियों की रिपोर्ट और सिफारिशों पर विचार करना और प्रबंधन समिति को नीति निर्देश प्रस्तावित करना।

(९) नीति आयोग की रिपोर्ट और सिफारिशों पर विचार करना और प्रबंधन समिति को नीति- निर्देश को प्रस्तावित करना।

(१०) बीसीए के नियमों और विनियमों में संशोधन पर विचार / समीक्षा, और पंजीकरण विभाग, बिहार सरकार द्वारा संशोधनों का पंजीकरण।

(११) लोकपाल और नैतिकता अधिकारी की रिपोर्ट और उसमें की गई किसी भी सिफारिश पर विचार।

(१२) बीसीसीआई सम्मेलन या इसी तरह के सम्मेलनों में बीसीए के प्रतिनिधि या प्रतिनिधियों को नियुक्त करना।

(१३) किसी अन्य कार्य पर विचार, जिसे अध्यक्ष की कार्यसूची में शामिल करने के लिए आवश्यक समझें।

(१४) अध्यक्ष द्वारा अनुमत अनौपचारिक स्वरूप के किसी अन्य व्यवसाय का लेन-देन ।

बीसीए एजीएम की बैठक में लिए जाने वाले निर्णय व उपरोक्त सभी विषयों की विस्तृत जानकारी मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने दी है।

Related Articles

error: Content is protected !!