बिहार राज्य ग्रैपलिंग चैंपियनशिप शुरू

पटना 09 अक्टूबर: ग्रैपलिंग कमिटी ऑफ बिहार के तत्वावधान में वैशाली जिला ग्रैपलिंग कमिटी द्वारा आज से प्रारंभ हुए प्रथम बिहार राज्य कैडेट,सब-जूनियर,जूनियर ( बालक व बालिका ) एवं सीनियर ( पुरूष व महिला ) ग्रैपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप के सब-जूनियर बालिका वर्ग के उदघाटन मैच में अंकिता ने संजना को हराया जबकि बालक वर्ग के पहले मैच में सोनू कुमार ने सुमित कुमार को पराजित किया।

प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के 150 बालक व बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। आज सभी खिलाड़ियों का वजन लिये गये।इससे पूर्व दो दिवसीय राज्य ग्रैपलिंग चैंपियनशिप का विधिवत उदघाटन वैशाली जिला कुशवाहा संघ के महासचिव अनिल चन्द्र कुशवाहा,उपाध्यक्ष कमल प्रसाद सिंह,कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार बनफूल व ग्रैपलिंग कमिटी ऑफ बिहार के महासचिव गौरी शंकर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रारंभिक शिक्षक संघ के सचिव पंकज कुशवाहा,ई.जवाहर सिंह मौजूद थे।

अतिथियों का स्वागत जिला सचिव रवि रंजन कुमार एवं कार्यक्रम का संचालन राजेश शुभांगी ने किया। इस अवसर पर सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी बादल कुमार, विनोद कुमार धोनी,प्रशिक्षक प्रमोद कुमार सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Related posts

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव

पीडीसीए लीग में अमर सीसी के अंशुमान का शतक बेकार, आरबीएनवाईएसी जीता