Home Bihar बीसीए ने जारी की विजय हज़ारे कैम्प के लिए 50 खिलाड़ियों की चयनित लिस्ट,देखे अपना नाम

बीसीए ने जारी की विजय हज़ारे कैम्प के लिए 50 खिलाड़ियों की चयनित लिस्ट,देखे अपना नाम

by Khelbihar.com

पटना 13 नवंबर: सीनियर पुरुष वर्ग के लिए हुए ट्रायल / ट्रायल मैच के आधार पर मुस्ताक अली T- 20 टीम के सभी सदस्यों और मुस्ताक अली T-20के टीम चयन के लिए हुए ट्रायल मैच के आधार पर विजय हजारे एक दिवसीय टूर्नामेंट के लिए टीम चयन हेतु लग रहे कैंप/ ट्रायल मैच के लिए के लिए 50 खिलाड़ियों की सूची जारी की गई है।

विजय हजारे एक दिवसीय टूर्नामेंट की टीम चयन के लिए होने वाले ट्रायल के लिए सभी जिला संघों से दो – दो खिलाड़ियों को 14 नवंबर को जिला संघों के अग्रसारण के साथ मोईनुल हक स्टेडियम में सुबह 9 बजे रिपोर्ट करने का निर्देश दिया जाता है।

चयनित खिलाड़ियो की लिस्ट

आशुतोष अमन-गया ,रिशव राज – अरवल ,मलय राज -पटना ,बाबुल कुमार -पटना ,समर कादरी -पटना ,शशि आनंद-पटना ,सूरज कश्यप -पटना,अनुनय नारायण सिंह-वैशाली ,हर्श्विक्रम सिंह -पटना,रोहित कुमार सिंह-वेस्ट चंपारण,बिपिन सौरभ -औरंगाबाद,मंगल महरौर-गया,अभिजीत साकेत-पटना,कुमार रजनीश -पटना,सकीबुल गणी-गोपालगंज,यशश्वी रिशव-बक्सर,विक्रांत सिंह-बेगुसराय,हरिशी राज-नवादा,शेखर कुमार-कैमूर,आमोद यादव-गोपालगंज,आदित्य सिंह-सारण,सचिन कु सिंह-गोपालगंज,प्रीतम भारती-पटना,केशव कुमार-पटना,आशुतोष एल कुमार-पटना,मुकुंद मृदुलकर-बक्सर,शाशीम राठोर-पटना,मो रहमतुल्लाह-भागलपुर,सरफ़राज़ अशरफ-मुज़फ्फ़रपुर,अश्विनी कुमार-अरवल,सचिन कुमार  -जमुई,शशि शेखर-बेगुसराय,विकाश रंजन-मुज़फ्फ़रपुर,कुमार इम्तियाज़-बेगुसराय,प्रशांत कुमार -सहरसा,अर्नव सिंह-नालंदा,नवाज़ खान-शेखपुरा,विनीत चौहान-कैमूर,प्रत्युष कुमार सिंह,विजय वत्स- ईस्ट चंपारण,खालिद आलम-कटिहार ,विकाश यादव-भागलपुर,शिवम कुमार-सारण,गोविद दे चौधरी-मुंगेर बशुकिनाथ-भागलपुर

 

सभी खिलाड़ी ए के चंदन और अतुल कुमार को निम्नलिखित कागजातों के साथ रिपोर्ट करेंगे।

कागजात में निम्न होने जरूरी है।

जन्म प्रमाण पत्र कंप्यूटराइज्ड
पैन कार्ड
लगातार तीन क्लास स्कूल का रिजल्ट
बोनाफाइड सर्टिफिकेट
कैंसल चेक
आवासीय प्रमाण पत्र
वोटर आईडी / पासपोर्ट

जिला संघों के प्रतिनिधि सह क्रिकेटिंग गतिविधियों के प्रभारी संजय कुमार सिंह ने वेबसाइट पर जारी की हैं।।

Related Articles

error: Content is protected !!