किशनगंज जिला लीग के रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से जीता जूनियर एस वाई सी सी।

किशनगंज 02 दिसंबर: किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग 2021- 22 बी डिवीजन का आज चोदवां मुकाबला किंग्स इलेवन पवाखाली बनाम जूनियर एस वाई सी सी। के बीच 20-20 ओवरों का खेला गया जिसमें किंग्स इलेवन पवाखाली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 106 रन बनाए जिसमें मुकेश ने 17 गेंदों में 19 रन इकराम ने 15 गेंदों में 14 रन सहनवाज ने 12 गेंदों में 12 रन बनाए वहीं जूनियर एस वाई सी सी की ओर से गेंदबाजी करते हुए जिसान ने 4 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट बादशाह ने 4 ओवर में 11 रन देकर दो विकेट एवं शिवा ने 4 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

107 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जूनियर एस वाई सी सी 19 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाकर जीत दर्ज की जिसमें केफ ने 24 गेंदों में 26 रन मैरी ने 31 गेंदों में 21 रन साकिब ने 17 गेंदों में 19 रनों का योगदान दिया वहीं किंग्स इलेवन पवाखली की ओर से गेंदबाजी करते हुए आसिफ ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट मुकेश ने 3 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट एवं अकमल ने 4 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट हासिल किए ।

3 विकेट लेने वाले जूनियर एस वाई सी सी के जिशान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया मैन ऑफ द मैच को टारगेट क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर वीर रंजन ने मेडल पहनाकर हौसला अफजाई किया आज के अंपायर थे अबू ओसामा एवं अविनाश ठाकुर स्कोरर गुल फराज एवं ग्राउंड मैन हैबिट।

Related posts

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को,

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज व पूर्णिया का मुकाबला ड्रॉ

कार्य पर रोक के बाद BCL के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने BCA के एथिक ऑफिसर को किया मेल,