Home Bihar भोजपुर जिला सिनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के एक रोमांचक मुकाबले में स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब 4 रनों से विजयी

भोजपुर जिला सिनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के एक रोमांचक मुकाबले में स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब 4 रनों से विजयी

by Khelbihar.com

भोजपुर 07 दिसंबर:  रुबन कप भोजपुर जिला सिनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच में एक रोमांचक मुकाबले में स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब ने जूनियर बॉयज क्रिकेट क्लब को 4 रनों से पराजित किया।

रुबन कप भोजपुर जिला सिनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच जूनियर बॉयज क्रिकेट क्लब बनाम स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब के बीच सुबह 9 बजे से महाराज के खेल मैदान पर खेला गया इस मैच का उद्घाटन पूूर्व रणजी खिलाड़ी प्रत्युुुश सरण उर्फ शुदेन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया ।

आज सुबह स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन 10 विकेट खोकर बनाया। स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अंकित राज ने 56 रन, प्रवीण 22 रन, रितिक 15 रन,आयन खान 22 रनों का योगदान दिया।

जूनियर बाॅयज क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान कुंदन कौशिक ने दो विकेट, अंकित ने तीन विकेट, अभिषेक रंजन, परमजीत ने दो-दो विकेट, अमित ने एक विकेट प्राप्त किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जूनियर बॉयज़ क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 155 रन ही बना पाई। जूनियर बॉयज क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रितिक नेे21 रन,शुभम नारायण पाठक ने 19 रन,अनिस ने 12 रन,। परमजीत ने 20 रन कुंदन कौशिक 17 रन, अंकित ने नाबाद 16 रनों का योगदान दिया। स्टार फ्रेेंेड क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकित,। दिपक और आयन खान ने दो-दो विकेट,, निखिल और ऋषि नेे एक एक विकेट प्राप्त किया।

इस रोचक मुकाबले में स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब ने जूनियर बॉयज क्रिकेट क्लब को चार रनों से पराजित किया।कल का मैच अवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन बनाम भोजपुर क्रिकेट क्लब ब्लू के बीच सुबह 9 00 बजें से महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा।इस मैच के अम्पायर अग्निवेश और मनीष चौबे थे वही स्कोरर की भूमिका में रितिक उपाध्याय थे।

इस मैच के दौरान भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनित कुमार राय, भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज पाण्डेय, जिला लीग संयोजक कुणाल पांडे, वरुण,। कुमार प्रेम, राजीव कुमार सचिव जूूनियर बॉयज क्रिकेट क्लब, कुमार मंगलम सचिव क्रिकेट एकेडमी ऑफ भोजपुर ग्रीन आकाश कुमार आदि उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के मिडिया प्रभारी कुमार विजय ने दी

Related Articles

error: Content is protected !!