Home Bihar जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग का आगाज, उद्घाटन मुकबले में सी पी एन स्पोर्ट्स एकेडमी विजयी

जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग का आगाज, उद्घाटन मुकबले में सी पी एन स्पोर्ट्स एकेडमी विजयी

by Khelbihar.com

शिवहर 19 दिसंबर: उद्घाटन समारोह में अधिवक्ता सतीश नंदन सिंह, पूर्व जिला पार्षद अजब लाल चौधरी, हरिद्वार प्रसाद राय, कुमार पद्माकर जी, दीपू वर्मा एवं बिहार क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह जी मौजूद थे ।

आज इस लीग के पहले दौर में जूनियर डिविजन के पहले मैच में सी पी एन स्पोर्ट्स एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में 169 रन बनाए और न्यू स्टार के सामने जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य रखा । न्यू स्टार की पूरी 23.4 ओवरों में 98 रनों पर ऑल आउट हो गई और सी पी एन स्पोर्ट्स एकेडमी ने जूनियर डिविजन का यह पहला मैच 71 रनों से जीत लिया । टीम की तरफ से 5 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट लेने वाले सी पी एन के सौरव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।

क्लब सदस्य एवं पूर्व क्रिकेटर संजय कुमार द्वारा मैन ऑफ द मैच का सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान किया गया । पूरे मैच का स्कोरकार्ड क्रिकहिरोज पर उपलब्ध है ।मौके पर जिला संघ के उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार प्रभाकर, सचिव नवीन कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश उर्फ सौरव, क्लब प्रतिनिधि अनिल झा, क्लब सदस्य सुरेश सिंह, महफूज आलम, राणा जी, संजय कुमार, शिवम् इत्यादि उपस्थित थे ।

देश के आजादी के सपने देखने वाले फुटबॉलर व घुड़सवार तथा अपने जीवन पर्यंत तक शिवहर के मुखिया रहने वाले स्वर्गीय जगदीश नंदन सिंह की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट मेमोरियल का आयोजन स्थानीय नवाब हाई स्कूल में किया गया है।

गौरतलब हो कि शिवहर राज परिवार से ताल्लुक रखने वाले और शिवहर जिला के महान समाजसेवी तथा अपने जमाने के फुटबॉलर खिलाड़ी तथा घुड़सवारी में माहिर व शिवहर के अपने जीवन पर्यंत तक रहने वाले मुखिया स्वर्गीय जगदीश नंदन सिंह व्यक्तित्व के धनी माने जाते थे।

गौरतलब हो कि एक बार जब शिवहर जिले के महान स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर नवाब सिंह उर्फ गोरा बाबू को अंग्रेजी पुलिस पकड़ने आया तो स्वर्गीय जगदीश नंदन सिंह (उस समय नाबालिग थे) लेकिन देश के स्वतंत्रता को लेकर अपने कम उम्र में भी सपने देखा करते थे ।अंग्रेज पुलिस को देख कर गोरा बाबू को अपने कंधे पर बैठाकर दीवाल तड़पा कर भगाने का काम किया था जिस कारण अंग्रेज पुलिस ने स्वर्गीय जगदीश नंदन सिंह पर गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था।

तत्कालीन डीएम से उनके परिजनों ने नाबालिग का हवाला देकर गिरफ्तारी का वारंट कटवाया था। ऐसे महान देश प्रेमी का जन्म 1928 में हुआ था और उनकी मृत्यु 1996 में हुई थी ।मृत्यु के समय हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे।
कल जूनियर डिविजन का दूसरा मैच राइजिंग स्टार जूनियर और न्यू स्टार के बीच खेला जाएगा ।

Related Articles

error: Content is protected !!