Home Bihar बेगूसराय जिला लीग में राहुल के शानदार शतक से हर्रख सीसी विजयी,अन्य मुकाबले में नौला व बीहट जीती

बेगूसराय जिला लीग में राहुल के शानदार शतक से हर्रख सीसी विजयी,अन्य मुकाबले में नौला व बीहट जीती

by Khelbihar.com

बेगूसराय 27 दिसंबर: बेगूसराय सिनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग स्वर्गीय अखिलेश्वर कुमार, स्वर्गीय डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा, स्वर्गीय विमल चंद्र कुमार की स्मृति में रूबन कप जिला क्रिकेट लीग का आठवें दिन का मुकाबला आरकेसी मैदान बरौनी में, आरकेसी बरौनी क्रिकेट क्लब बनाम हर्रख क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया

जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हर्रख क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित 40 ओवर के मैच में राहुल के शानदार शतक की बदौलत 262 रन बनाकर के उन 40 में 1 ऑल आउट हो गई हरक क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक रन राहुल ने 107 रन बनाए वही उनका साथ देते हुए सचिन ने 56 रनों का योगदान दिया और किसी क्रिकेट क्लब बरौनी की ओर से सर्वाधिक विकेट बसंत ने दो विकेट झटके

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी आरकेसी बरौनी की टीम तीसरे ओवर में 230 रन बनाकर ऑल आउट हो गई हरक की ओर से सर्वाधिक विकेट राहुल और आलम ने दो-दो विकेट झटके शानदार खेल के प्रदर्शन के लिए राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया

बेगूसराय जिला क्रिकेट लीग का दूसरा मुकाबला गांधी स्टेडियम में नौला क्रिकेट क्लब बनाम चेरिया बरियारपुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जहां नौला की टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज कि।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेरिया बरियारपुर की टीम 33 ओवर में 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई चेरिया बरियारपुर की ओर से सर्वाधिक रन विकास में 27 और अंकित ने 23 रन बनाए नौला की ओर से सर्वाधिक विकेट चंदन ने तीन पुष्कर और कमलेश ने दो-दो विकेट झटके

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी नौला क्रिकेट क्लब की टीम ने 20 ओवर में ही मैच को जीत लिया नौला की ओर से सर्वाधिक रन अजीत ने 44 रितेश ने 33 रन बनाए वही चेरिया बरियारपुर की ओर से एकमात्र सफल गेंदबाज पिंटू ने 4 विकेट झटके शानदार गेंदबाजी करने के लिए नौला के चंदन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट लीग मृत्युंजय कुमार वीरेश और मीडिया प्रभारी विवेक कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया।

बेगूसराय रूबन कप जिला क्रिकेट लीग का तीसरा मुकाबला फटलाइजर के मैदान में श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब बनाम बीहट के बीच खेला गया जहां बीहट की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज किया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की टीम 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक रन आदित्य ने 32 और कप्तान सागर ने 20 रन बनाए बिहट की ओर से गेंदबाजी करते हुए सोनू ने चार और आशुतोष ने 3 विकेट झटके

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बीहट की टीम ने मैच को 18 ओवर में ही 4 विकेट खोकर जीत लिया बीहट की ओर से सर्वाधिक रन किसने बनाएं सफल गेंदबाज शानदार खेल का प्रदर्शन करने के लिए आशुतोष को मैंन ऑफ द मैच चुना गया

इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश निर्णायक की भूमिका में दीपक कुमार नितीश कुमार वही स्कोरर के रूप में राम कुमार और सानू कुमार मौजूद थे इस अवसर पर मीडिया प्रभारी विवेक कुमार रणवीर कुमार निराला कुमार मो इमरान राजीव कुमार शोभित कुमार प्रेम रंजन पाठक मौजूद थे

Related Articles

error: Content is protected !!