Home Bihar जिस टूर्नामेंट से बिहार को बाहर किया गया उस संस्था(SGFI)को भारत सरकार ने किया सस्पेंड?

जिस टूर्नामेंट से बिहार को बाहर किया गया उस संस्था(SGFI)को भारत सरकार ने किया सस्पेंड?

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna: भारत सरकार का युवा एवं खेल मंत्रालय ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का निबंधन रद्द कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक पत्र में इसकी जानकारी दी गयी है।

आपको बता दे कि एसजीएफआई अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट से बिहार अंडर-14 टीम को निकाल दिया गया था क्योंकि बिहार के कुछ खिलाड़ियों को ओवर ऐज पाया गया था। इस बीच यह खबर की जिस टूर्नामेंट से कमिटी ने बिहार अंडर-14 को बाहर किया उसे भारत सरकार के खेल मंत्रालय के द्वारा ही सस्पेंड कर दिया गया।।

वायरल पत्र 1
वायरल पत्र 2

यह कार्रवाई वर्ष 2017 में 10वीं पैसेफिक स्कूल गेम्स में भारती टीम की प्रतिभागिता को लेकर किया है। इसे लेकर कई बार मंत्रालय ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया को पत्र लिखा पर उसकी ओर से संतुष्ट जवाब नहीं मिल पाया।

Related Articles

error: Content is protected !!