Home Bihar अररिया जिला क्रिकेट लीग का रंगारंग आगाज़ , उद्धघाटन मुकाबले में ब्रेजा ब्लास्टर ए जीती।

अररिया जिला क्रिकेट लीग का रंगारंग आगाज़ , उद्धघाटन मुकाबले में ब्रेजा ब्लास्टर ए जीती।

by Khelbihar.com

अररिया 3 जनवरी : अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित भागीरथी गंगा ट्रॉफी जिला क्रिकेट लीग चैम्पियनशीप का आगाज आज से नेताजी सुभाष स्टेडियम में शुरू हुआ सत्र 2020 21 में कुल 52 मैच होने हैं।

जिला क्रिकेट लीग मैच की ओपनिंग सेरेमनी में मुख्य अतिथि श्री शाहनवाज आलम जोकीहाट विधायक विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी अररिया श्री शैलेश चंद्र दिवाकर महोदय के द्वारा संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ा कर तथा विकेट पर बैटिंग और बॉलिंग करके शुभारंभ किया खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद राष्ट्रगान गाया गया उसके बाद खेल विविध शुरू हुई। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष परवेज आलम उपाध्यक्ष मनोज बडेडिया सचिव ओम प्रकाश जयसवाल सत्येंद्र नाथ शरण एम ए मुजीब ने संयुक्त रूप से अतिथियों को गुलदस्ता, मोमेंटो भेंट कर तथा साल‌ ओढाकर स्वागत किया गया।

टॉस विधायक श्री शाहनवाज आलम के द्वारा सिक्का उछाल कर किया गया टॉस ब्रेज़्ज़ा ब्लास्टर ए ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया निर्धारित 30 30 ओवरों के इस मैच में ब्रेजा ब्लास्टर ए कू बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक रन मोहम्मद एहतेशाम 98 रन की पारी खेली वही करन राय ने 30 रन निसार अहमद ने 25 जलाल मुर्मू ने 23 रन बनाए। यंग टाउन क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए सानू रहमान ने 3 विकेट लिए.

 

बैटिंग करने उतरी यंग टाउन क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने विकेट पर टिक कर नहीं खेल पाए और 25 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 134 रन ही बना पाए जिसमें अबू अबसार ने 28 नवीन राय ने 22 आंसर खान ने 19 रन का योगदान अपनी टीम को दिया ब्रेजा ब्लास्टर ए की ओर से गेंदबाजी करते हुए निसार अहमद ने 3 विकेट सुदर्शन झा करन राय सरवन कुमार ने दो-दो विकेट लिए। मैच के अंपायर स्टेट पैनल के चांद आज और तनवीर आलम स्कोरिंग मे अरमान आलम तथा कॉमेंटेटर में विक्की कुमार आनंद मोहन थे।

जिला क्रिकेट लीग के लिए मैदान को काफी खूबसूरत ढंग से सजायी गई थी इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अनमी शंकर कोषा अध्यक्ष अमित सेनगुप्ता टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन अशोक मिश्रा अजय सेन गुप्ता प्रवीण कुमार विश्वास उर्फ बासु दा दिलीप कुमार झा विजय श्रीवास्तव जयप्रकाश जयसवाल आफताब आलम रविशंकर दास वकार आलम आनंद मोहन सिन्हा गोपेश सिन्हा डॉक्टर आसिफ रशीद चंदन यादव शादाब आलम सुनील कुमार राजेंद्र यादव गोपाल झा जकी अख्तर अंसारी अरशद ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे

Related Articles

error: Content is protected !!