Home Bihar एमडी जमील अख्तर मेमोरियल T20 ट्रॉफी पर जावेद क्रिकेट एकेडमी सिलीगुड़ी का कब्जा।

एमडी जमील अख्तर मेमोरियल T20 ट्रॉफी पर जावेद क्रिकेट एकेडमी सिलीगुड़ी का कब्जा।

by Khelbihar.com

किशनगंज :ठाकुरगंज उच्च विद्यालय मैदान पर चल रहे एमडी जमील अख्तर मेमोरियल T20 टूर्नामेंट का फाइनल आज है राइजिंग स्टार किशनगंज बनाम जावेद क्रिकेट एकेडमी सिलीगुड़ी के बीच 20-20 ओवरों का खेला गया

जिसमें राइजिंग स्टार किशनगंज टीम के कप्तान अविनाश यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए जिसमें विक्रम ने 39 गेंदों में 56 रन विकास पासवान ने 21 गेंदों में 34 रन एवं सतीश कुमार ने 11 गेंदों में 25 रनों का योगदान दिया। सिलीगुड़ी की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजकमल ने 3 विकेट माही ने दो विकेट रोनी ने दो विकेट एवं अजय ने दो विकेट हासिल कीए।

152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिलीगुड़ी ने उतार-चढ़ाव भरे मैच में 2 विकेट रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें धोनी ने 34 रन रितेश ने 20 रन जावेद ने 15 रन एवं महीने महत्वपूर्ण 13 रनों का योगदान दिया वही किशनगंज की ओर गेंदबाजी करते हुए सतीश ने 4 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट आजाद ने 3 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए ऑलराउंड परफॉर्मेंस 26 रन एवं 3 विकेट लेने वाले किशनगंज के सतीश कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया मैच अंपायर की भूमिका शंकर एवं अनिल साह ने निवाई ।

आज के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि समाजसेवी सिकंदर पटेल सारस न्यूज़ के डायरेक्टर स्वाति राय जावेद अहमद वीर रंजन समीर परवेज ने संयुक्त रूप से विजेता टीम को ट्रॉफी एवं नगद ₹10000 इनाम एवं उपविजेता टीम राइजिंग स्टार किशनगंज को ट्रॉफी एवं ₹5000 नगद पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया इस मौके पर चंद्र भूषण झा सच्चीवाला सुबोध कुमार यादव राजाराम महतो मुकेश कुमार सिंह अनीवेद व्यास नंदन मंडल प्रशांत कुमार यादव आदि मौजूद थे।

Related Articles

error: Content is protected !!