Home उत्तर प्रदेशUTTAR PRADESH बालाजी डिस्ट्रिक्ट ओपन क्रिकेट चैंपियनशिप में बीडीसीए ग्रीन व तुफैल सीसी विजयी

बालाजी डिस्ट्रिक्ट ओपन क्रिकेट चैंपियनशिप में बीडीसीए ग्रीन व तुफैल सीसी विजयी

by Khelbihar.com

बाराबंकी 10 फरवरी:  प्रथम बालाजी डिस्ट्रिक्ट ओपन क्रिकेट चैंपियनशिप 2022 के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले गए जिसमें पहला मुकाबला तुफैल क्रिकेट क्लब 11 बनाम बी०डी०सी०ए० रेड 11के बीच खेला गया,

तुफैल क्लब ने टॉस जीतकर  पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 20ओवरो में 222 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया तुफैल क्लब की ओर दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने सतक जड़ा अंजनेय सूर्यवंशी ने महज 49गेंदों में 10चौको और 7 छक्को की मदद से 106 रन और साद खान ने 60गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों से 104 रन बनाए बी०डी०सी०ए० रेड की और से गेंदबाजी करते हुए गौरव पांडेय ने 1 विकेट हासिल किया ।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बी०डी०सी०ए० की शुरुवात अच्छी नहीं रही और निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते रहे जिसके चलते बी०डी०सी०से० रेड 103 रनों पर आल आऊट हो गई गुलाम अली ने सर्वाधिक 44 रन बनाए ,तुफैल क्लब के सूफियान ने 3 व अनुज और सौरभ यादव ने 2-2 विकेट प्राप्त किए । 

शानदार बल्लेबाजी के लिए अंजनेय सूर्यवंशी को योगेन्द्र पाल सिंह के द्वारा मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया और बी०डी०सी०ए० सचिव डॉ जावेद दोनों सलामी बल्लेबाजों को 500-500 रूपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।

 दूसरा मैच बी०डी०सी०ए० ग्रीन और वासुदेव क्लब के बीच खेला गया जिसमें वासुदेव क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20ओवरो में 8 विकेट खो कर 168रन बनाए वासुदेव क्लब की ओर से फहद ने 82 व अनुराग तिवारी ने 27 रन बनाए अरुण श्रीवास्तव ने 5 ओमवीर ने 2 और संजीत ने 1 विकेट लिया। 

बी०डी०सी०ए० ग्रीन ने 18.5 ओवरो में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया बल्लेबाजी करते हुए सचिन ने 64 और गौरव ने 54 रन बनाए वासुदेव क्लब की ओर गेंदबाजी करते हुए सक्षम ने 2 फहद ,अजहरुद्दीन ,नीलेश और उपेन्द्र कुमार ने 1-1 विकेट प्राप्त किया ।सचिव डॉ जावेद ने मैन ऑफ द मैच  अरुण श्रीवास्तव को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

Related Articles

error: Content is protected !!