देखें सचिन तेंदुलकर के बधाई देने के बाद क्या बोले शकिबुल गनि?

पटना 19 फरवरी: बिहार क्रिकेट के लिए एक सुनहरा पल आज है जो बिहार के क्रिकेटर शकिबुल गनि के मुरीद हो गए है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर।।

बीसीसीआई के रणजी ट्रॉफी मैच में बिहार से डेब्यू करते हुए सकीबुल गनि ने 341 रनों की पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है जिसके बाद देश-दुनिया मे गनि की चर्चा होनी शुरू हो गई।

इसी बीच आज क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने बिहार के स्टार क्रिकेटर शकिबुल गनि को उसके वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रदर्शन के लिए बधाई दी। जिसके बाद शकिबुल गनि हाथ जोड़ते हुए अपने सोसल मीडिया वॉल पर लिखा” क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को इसके लिए धन्यवाद ।

फ़िलहाल शकिबुल गनि कोलकाता में चल रहे बिहार और मिज़ोरम के पहले रणजी ट्रॉफी मुकाबले में खेल रहे है।बिहार ने अपनी पहली पारी 686 रनों पर घोषित की थी जबकि मिज़ोरम की टीम ने 7 विकेट खोकर 298 रन बना चुकी है।

 

 

Related posts

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव

पीडीसीए लीग में अमर सीसी के अंशुमान का शतक बेकार, आरबीएनवाईएसी जीता