Home Bihar हिरोज क्रिकेट क्लब भभुआ शानदार जीत के साथ कैमूर जिला क्रिकेट लीग के फाईनल में।

हिरोज क्रिकेट क्लब भभुआ शानदार जीत के साथ कैमूर जिला क्रिकेट लीग के फाईनल में।

by Khelbihar.com

कैमूर 04 मार्च : कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित ओमनी क्रिकेट लीग में आज का पहला क्वालिफायर मैच हीरोज क्रिकेट क्लब भभुआ एवं सनराइज क्रिकेट क्लब भभुआ के बीच खेला गया जिसमें हिरोज ने सनराइज को एकतरफा 80 रन से हरा कर सीधे फाईनल में प्रवेश किया।

सुबह हीरोज के कप्तान वसीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया इनकी शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही मैच के दूसरे ओवर में इन्होंने अपने ओपनर बल्लेबाज ऋषभ राज 0 का विकेट जल्द ही खो दिया किंतु राहुल चौबे 65 रन 60 गेंद 10 चौके 1छक्का ने टीम को काफी अच्छी शुरुआत दी उसके बाद जयंत नारायण सिंह 46 रन 40 गेंद 8 चौके संजीत कुमार 21 रन 33 गेंद 3 चौके सिर्फ 20 रन 28 गेंद मोहम्मद परवेज 38 रन 22 गेंद की शानदार पारियों के बदौलत 35 ओवरों में 8 विकेट खोकर 227 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

सनराइज की ओर से गेंदबाजी में विशाल कुमार दास 7 ओवर 52 रन 1 विकेट रूपेश कुमार 6 ओवर 36 रन एक विकेट एवं अलीजान ने 7 ओवर में 38 रन देकर चार विकेट लिए।

सनराइज क्रिकेट क्लब की शुरुआत काफी निराशाजनक रही मैच के दूसरे ओवर तक विकास कुमार पटेल एवं सौरभ प्रताप सिंह दोनों ओपनर पवैलियन लौट गये आदिल ने संभलकर खेलते हुए 99 गेंदों में 10 चौके 75 रनों की पारी खेली इनके अलावा विजय यादव ने 25 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली किंतु यह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए सनराइज क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 147 रन बनाकर 34 ओवरों में ऑल आउट हो गई।

हिरोज की ओर शानदार गेंदबाजी करते हुए वेद विकास ने 4 ओवरों में 17 रन देकर शुरूआती तीन विकेट झटके इसके अलावा वसीम अली 6 ओवर 21 रन 2 विकेट गौरव सिंह जयंत नारायण सिंह आदित्य सिंह राहुल चौबे एवं सैफ को एक-एक विकेट प्राप्त किया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हिरोज के राहुल चौबे को उनके शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए जिला क्रिकेट संघ के सीनियर टीम के चयनकर्ता इनोक रॉय दास ने प्रदान किया।कल दुसरा क्वालिफायर मैच रॉयल क्रिकेट क्लब और अजय क्रिकेट एकेडमी के बीच होगा।

Related Articles

error: Content is protected !!