सीएपी शगुनी राय मेमोरियल अंडर-15 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

पटना 13 मार्च:  क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस (सीएपी) ने बेगूसराय क्रिकेट एकेडमी को नौ विकेट से हरा कर राजधानी से सटे नेउरा स्थित अंशुल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे शगुनी राय मेमोरियल प्राइज मनी अंडर-15 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सेमीफाइनल मुकाबले 15 मार्च को खेले जायेंगे। पहला मैच क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार और क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के बीच खेला जायेगा। दूसरा मुकाबला अंशुल क्रिकेट एकेडमी और गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जायेगा।

रविवार को खेले गए अंतिम क्वार्टरफाइनल मुकाबले में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने टॉस जीता पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। युवराज के 89 रनों की मदद से बेगूसराय क्रिकेट एकेडमी ने 25 ओवर में सात विकेट पर 124 रन बनाये।

जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने रौनित गिरि के 89 रनों की मदद से 12.1 ओवर में 128 रन बना कर मैच 9 विकेट से अपने नाम कर लिया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के निदेशक उज्ज्वल सिंह ने रौनित गिरि को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

बेगूसराय क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में सात विकेट पर 124 रन,युवराज 89 रन, गौरव 16 रन, अंकित 2/24,रोहित 1/21, शिव शक्ति 1/13, नंदन 1/30, रन आउट-2
क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस : 12.1 ओवर में 1 विकेट पर 128 रन,रौनित गिरि 89 रन, सूर्य प्रकाश 31 रन, रन आउट-1

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में प्रखर ज्ञान और तुषारकांत का शानदार शतक

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को,

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज व पूर्णिया का मुकाबला ड्रॉ