पटना फुटबॉल लीग में स्पोर्टिंग एफसी जीता

Close up of legs and feet of football player in blue socks and shoes running and dribbling with the ball. Soccer player running after the ball. Sports venue in the background

पटना, 13 मार्च: पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही रेखा देवी पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में रविवार को खेले गए मैच में स्पोर्टिंग एफसी ने फ्लाइंग बड्र्स एफसी को 2-0 से पराजित किया। एक अन्य मैच में विद्यार्थी एफसी और न्यू ब्वॉयज एससी बीकेपी ने अंक बांटे।

राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) पर खेले जा रही इस लीग में स्पोर्टिंग एफसी और फ्लाइंग बर्ड्र्स के बीच खेले गए मुकाबले में दोनों गोल दूसरे हाफ में हुए। पहले हाफ का खेल 0-0 की बराबरी पर छूटा।

दूसरे हाफ का खेल शुरू होने के पांच मिनट बाद सौरभ कुमार (40वें मिनट) ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद 48वें मिनट सौरभ कुमार ने अपना और अपनी टीम के लिए दूसरा गोल किया और टीम को 2-0 की जीत दिला दी। स्पोर्टिंग एफसी के सुमित को पीला कार्ड दिखाया।

दूसरा मैच विद्यार्थी एफसी और न्यू ब्वॉयज एससी बीकेपी के बीच खेला गया मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा। खेल के 19वें मिनट में विद्यार्थी एफसी के सूर्यकांत ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। 29वें मिनट में न्यू ब्वॉयज एससी बीकेपी के अमित कुमार ने गोल कर अपनी टीम 1-1 की बराबरी पर ला दिया। विद्यार्थी एफसी के विशाल को पीला कार्ड दिखाया गया।

कल का मैच
ठाकुर बाबा एफसी बनाम गायघाट एफसी (दोपहर 12 बजे से)
पटना वारियर एफसी बनाम महेंद्रू एसयू (दोपहर 2 बजे से)

Related posts

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव

पीडीसीए लीग में अमर सीसी के अंशुमान का शतक बेकार, आरबीएनवाईएसी जीता