Home Bihar सेंट्रल जोन: खगड़िया ने सहरसा को 3 विकेट से हराया,चमके आनंद,कार्तिक और राहुल

सेंट्रल जोन: खगड़िया ने सहरसा को 3 विकेट से हराया,चमके आनंद,कार्तिक और राहुल

by Khelbihar.com
  • खगरिया ने सहरसा को 3 विकेट से पराजित किया
  • खगरिया के आनंद बने मैन ऑफ द मैच 5 विकेट झटके
  • खगरिया के कार्तिक ने शानदार 86 रन बनाए और राहुल ने 80 रन बनाए

बेगूसराय : बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में आयोजित हेमन ट्रॉफी सेंट्रल जोन में आज का मुकाबला खगड़िया और सहरसा के बीच खेला गया जिसका विधिवत उद्घाटन खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के सचिव सदानंद प्रसाद बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज नयन मृत्युंजय कुमार वीरेश उपाध्यक्ष पवन सिंह राजीव रंजन कक्कू रणवीर कुमार पाठक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

आज का मुकाबला में खगरिया के कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और सहरसा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के मैच में आखिरी ओवर में 268 रन पर सहरसा की पूरी टीम सिमट गई सहरसा की ओर से तुषार सिन्हा 54 रन मो जफर आलम कुमार ने 52 रन बनाए सत्यम ने 45 रन बनाए और वही खगड़िया की ओर से आनंद कुमार ने 5 विकेट प्राप्त किया और सुमित और कुंदन में 2-2 विकेट प्राप्त किया।

इसके जवाब में उतरी खगरिया की टीम निर्धारित लक्ष्य को 7 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया खगरिया की ओर से सर्वाधिक रन कार्तिक चौधरी ने 86 रन बनाए और राहुल सिंह ने 80 रन बनाए और प्रतीक वत्स 31 रन बनाए और वही सहरसा की ओर से पंकज कुमार यादव 3 विकेट मो जफर इमाम 2 विकेट प्राप्त किया इसके उपरांत खगरिया ने सहरसा को 3 विकेट से पराजित किया।

इस अवसर पर निरंजन सिंह और मृत्युंजय कुमार वीरेश सदानंद प्रसाद राज नयन राजीव रंजन कक्कू ने संयुक्त रूप से आनंद को 5 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया इस मैच के मुख्य अंपायर वेद प्रकाश और सचिन थे आब्जर्वर के रूप में अजय सिंह थे मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि कल का मुकाबला मेजबान बेगूसराय और सहरसा के बीच खेला जाएगा

Related Articles

error: Content is protected !!