Home Bihar निःशुल्क बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर किलकारी में 19 से

निःशुल्क बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर किलकारी में 19 से

by Khelbihar.com

पटना: किलकारी बिहार बाल भवन,पटना के द्वारा निःशुल्क बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 19 से 30 अप्रैल तक किलकारी बिहार बाल भवन सैदपुर,पटना स्थित बॉल बैडमिंटन कोर्ट पर किया जायेगा।

जिसमें विद्यालय में पठन-पाठन करने वाले वैसे बालक व बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे जिनका उम्र 16 वर्ष से कम हो। इस बात की जानकारी देते हुए किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार ने बताया कि प्रतिभा खोज के तर्ज पर आधारित इस 12 दिवसीय निःशुल्क बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर में किलकारी के प्रशिक्षक -सह-सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी बादल कुमार सहित कई राज्यस्तरीय/राष्ट्रीयस्तरीय प्रशिक्षक खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे।

प्रशिक्षण शिविर दो अवधि में सुबह 6 से 9 बजे तक एवं संध्या 3 से 6 बजे संचालित होगा। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले बालक व बालिका खिलाड़ियों को अपने विद्यालय के प्राचार्य/प्राचार्या द्वारा अनुसंशित आवेदन पत्र पर नाम,पिता का नाम,वर्ग,क्रमांक,जन्मतिथि इत्यादि लिखवाकर लाना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षण शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन जिलास्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतिययोगिताओं के लिए किया जायेगा।

Related Articles

error: Content is protected !!