Home Bihar महिला बॉल बैडमिंटन टीम का चयन प्रतियोगिता हाजीपुर में सम्पन्न

महिला बॉल बैडमिंटन टीम का चयन प्रतियोगिता हाजीपुर में सम्पन्न

by Khelbihar.com

पटना : बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा एकदिवसीय महिला बॉल बैडमिंटन टीम का चयन प्रतियोगिता कुशवाहा आश्रम हाजीपुर ( वैशाली ) में सम्पन्न हुआ।

एकदिवसीय महिला चयन प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन पूर्व सोनपुर नगर परिषद अध्यक्ष विनोद सिंह सम्राट,राजद के प्रदेश महासचिव अनिल चन्द्र कुशवाहा व राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किशलय किशोर ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

विनोद सिंह सम्राट ने महिला बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को निर्भीक व अनुशासित होकर खेलने की सलाह दी एवं किशलय किशोर ने आगामी फेडरेशन कप राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में पदक प्राप्त कर लौटने पर सम्मानित करने का आश्वासन दिया।

जबकि अनिल चन्द्र कुशवाहा ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार की महिला बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने राज्य को गौरवान्वित किया है। आगामी वर्षों में बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को एशियन गेम्स सहित अन्य प्रतिययोगिताओं में सहभागिता के लिए शुभकामनाएं दीं।

विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रारंभिक शिक्षक संघ वैशाली के सचिव पंकज कुशवाहा,जिला कुशवाहा संघ के कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार बनफूल,जिला विधिक संघ हाजीपुर की कार्यकारिणी सदस्य रंजीता चौधरी,अधिवक्ता कुमार रंजीत थे। समारोह की अध्यक्षता बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने किया।

अतिथियों का स्वागत वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव रवि रंजन कुमार ने किया। मंच संचालन विदुपुर प्रखंड के सचिव प्रमोद सर ने किया।

राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि इस एकदिवसीय महिला बॉल बैडमिंटन चयन प्रतिययोगिता के प्रदर्शन के आधार पर 13 संभावित खिलाड़ियों का चयन बिहार महिला बॉल बैडमिंटन टीम के लिए किया गया है।

चयनित खिलाड़ियों का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सिंघाड़ा,महूआ ( वैशाली ) में किया जायेगा। चित्रदुर्ग ( कर्नाटक ) में 13 से 15 मई तक आयोजित होने वाली 7वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( महिला ) में बिहार टीम सहभागिता करेगी।

Related Articles

error: Content is protected !!