Lalan Babu Under-15 School Cricket: द अर्थ पब्लिक स्कूल व बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी जीता

पटना। क्रीड़ा भारती दक्षिण बिहार और ललन बाबू फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी पटना के संजय गांधी स्टेडियम में चल रहे ललन बाबू मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले दूसरे प्री क्वार्टर मुकाबले में द अर्थ पब्लिक स्कूल और तीसरे प्री क्वार्टर में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की।

पहले मैच में द अर्थ पब्लिक स्कूल ने एसकेपी क्रिकेट एकेडमी को 23 रन और बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने 106 रन से लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट को पराजित किया।

पहले मैच में टॉस जीतकर द अर्थ पब्लिक स्कूल की पूरी टीम 24.4 ओवर में 215 रन पर सिमट गई। जवाब में एसकेपी क्रिकेट एकेडमी की टीम भी 24.3 ओवर में 192 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई। मैन आफ द मैच का पुरस्कार अविनाश को कोच अजीत कुमार सिंह और पवन कुमार ने प्रदान किया।
वहीं दूसरे मैच में बसावन पार्क ने टॉस जीतकर पहले बल्लेाबजी करते हुए 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 195 रन बनाए। जवाब में लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट की पूरी टीम 18.3 ओवर में 89 रन पर आल आउट हो गई। राजा कुमार ने मैन आफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के सूरज को प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

द अर्थ पब्लिक स्कूल: 24.4 ओवर में 215 रन पर आलआउट, अविनाश 83, पंकज 32, आर्यन पांडे 32, सोनू 27, अतिरिक्त 21, विकेट— आयुष सिंह 4/53, हरि ओम 1/22, अंकित झा 1/34, आर्यन झा 1/29, रनआउट 3
एसकेपी क्रिकेट एकेडमी— 24.3 ओवर में 192 रन पर आलआउट, आयुष सिंह 39, शिवम राज 25, अनुराग कुमार 25, अतिरिक्त 56, विकेट— आर्यन बरनाला 2/32, मुजाहिद 1/26, सोनू 1/44, अविनाश 1/37, आर्यन पांडे 1/32, रनआउट 4

बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी— 25 ओवर में 9 विकेट पर 195 रन, आयुष पटेल 65, सूरज 42, राजकिशोर 34, अतिरिक्त 37, विकेट प्रिंस 2/26, विनीत 1/11, मोनू 1/11, करन 1/41,
लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट— 18.3 ओवर में 89 रन पर आल आउट, अंकित 21, प्रियांशु 11, मोनू 10, अतिरिक्त 23, विकेट— सूरज 3/09, हिमांशु 3/24, आर्यन राज 2/20, आयुष पटेल 1/07

Related posts

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को,

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज व पूर्णिया का मुकाबला ड्रॉ

कार्य पर रोक के बाद BCL के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने BCA के एथिक ऑफिसर को किया मेल,