Home Bihar पटना जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग: ट्रैम्फर्ट सीसी, केडिया सीसी व जक्कनपुर सीसी का विजयी चक्र जारी

पटना जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग: ट्रैम्फर्ट सीसी, केडिया सीसी व जक्कनपुर सीसी का विजयी चक्र जारी

by Khelbihar.com

पटना: जिला जूनियर डिवीजन लीग में ट्रैम्फर्ट सीसी, केडिया सीसी और जक्कनपुर सीसी ने सोमवार को खेले गए मैच में जीत दर्ज की। पटना हाई स्कूल ग्राउंड पर खेले गए मैच में करबिगहिया सीसी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 26 ओवर में 197 रन पर आलआउट हो गई। जवाब में ट्रैम्फर्ट ने लक्ष्य को 17.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मैन आफ द मैच पियूष कुमार को चुना गया।

वहीं दूसरा मैच वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें पीरमुहानी सीसी ने टॉस जीतकर केडिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। केडिया सीसी की पूरी टीम 22 ओवर में 156 रन पर आल आउट हो गई। जवाब में पीरमुहानी 27.1 ओवर में 148 रन पर ढेर हो गई। मैन आफ द मैच का पुरस्कार सचिन रंजन को प्रदान किया गया।

खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में शीशमहल ने टास जीतकर जक्कनपुर को बल्लेबाजी को आमंत्रित किया। जक्कनपुर की टीम 24.2 ओवर में 112 रन का स्कोर कर आलआउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी शीशमहल की पूरी टीम 19 ओवर में 105 रन पर सिमट गई। मोहित शर्मा को मैन आफ द मैच चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर

करबिगहिया सीसी: 26 ओवर में 197 रन पर आलआउट, सन्नी 54, वैभव 37, अतिरिक्त 41, विकेट-विकास कुमार 3/36, यश 2/34, अभिनव कुमार सिन्हा 3/16,
ट्रैम्फर्ट सीसी- 17.4 ओवर में 2 विकेट पर 200 रन, पियूष कुमार 97, प्रवीर राज 32 नाबाद, साहिल 21, अतिरिक्त 46, विकेट- रोहित राज 2/42

केडिया सीसी- 22 ओवर में 156 रन पर आलआउट, राज सिंह 32, विक्की कुमार 23, पियूष शर्मा 16, अतिरिक्त 29, विकेट- प्रियांशु कुमार प्रतीक 2/26, आदित्य मिश्रा 2/27, रिषभ राज 2/6, आकाश पराशर 2/29,

पीरमुहानी सीसी- 27.1 ओवर में 148 रन पर आलआउट, मयंक शर्मा 39, रिसव राज 16, प्रियांशु कुमार प्रतीक 15, अतिरिक्त 47, विकेट- सचिन रंन 3/22, नीरज कुमार 2/19, साहिल 2/30, श्याम शर्मा 2/8,

जक्कनपुर सीसी- 24.2 ओवर में 112 रन पर आलआउट, जैन अरशद 29, श्रीजन कुमार 20, उज्जवल आनंद शाह 18, अतिरिक्त 15, विकेट- रजनीकांत 3/22, अमृत नारायण 2/20, प्रिंस राज 2/15, राजवीर 2/18

शीशमहल सीसी- 19 ओवर में 105 रन पर आलआउट, अभिशंकर 19, रोहित राय 10, अमृत नारायण 14, अतिरिक्त 33, विकेट- मोहित शर्मा 4/17, आयुष श्रीवास्तव 2/21, जैन अरशद 2/26,

Related Articles

error: Content is protected !!