जेनिथ कॉमर्स कप में जीएसी व गुरुकुल सीए जीते

पटना। स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में चल रहे जेनिथ कॉमर्स कप अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मैच में जीएसी इलेवन और गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की।

जीएसी इलेवन ने वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी को 29 रन जबकि गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी ने वीकेएस स्पोट्र्स एकेडमी को 165 रन से हराया।पहले मैच में वाईसीसी ने टॉस जीता और जीएसी इलेवन को बैटिंग का न्योता दिया। जीएसी इलेवन ने 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 125 रन बनाये।

जवाब में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी की टीम 19.5 ओवर में 94 रन पर सिमट गई। विजेता टीम के रिषभ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर आशुतोष कुमार सिन्हा ने प्रदान किया।

दूसरे मैच में गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत करपहले बैटिंग करते हुए राहुल के शतक की मदद से 25 ओवर में चार विकेट पर 250 रन बनाये। जवाब में रोहित की शानदार बॉलिंग के आगे वीकेएस की टीम 85 रन पर धराशाई हो गई। राहुल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच
जीएसी इलेवन : 19.4 ओवर में 125 रन पर ऑल आउट रिषभ 38 रन, हर्षित 22 रन, अतिरिक्त 32 रन, बंटी 4/16, अभिषेक 2/24, रवि 2/21, सत्यम 1/27, रन आउट-1
वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी : 19.5 ओवर में 94 रन पर ऑल आउट प्रकाश 16 रन, सत्यम 19 रन, निरंजन 10 रन, अतिरिक्त 21 रन, सुशील 3/21, नैतिक 3/11, रिषभ 2/25, हर्षित 1/18, अनिकेत 1/13

दूसरा मैच
गुरुकुल सीए : 25 ओवर में चार विकेट पर 250 रन,राहुल 105 रन, रोहित 41 रन, यश 32 रन, प्रवीण 28 रन, अतिरिक्त 36 रन, राज 2/63, अभिषेक 2/48
वीकेएस स्पोट्र्स एकेडमी : 15.3 ओवर में 85 रन पर ऑल आउट अभिनव 19 रन, गोविंद 15 रन, अतिरिक्त 25 रन, रोहित 5/17, ऋषि 2/21, रोहित पांडेय 1/4, रन आउट-2

Related posts

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को,

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज व पूर्णिया का मुकाबला ड्रॉ

कार्य पर रोक के बाद BCL के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने BCA के एथिक ऑफिसर को किया मेल,