Home Bihar बिहार जूनियर बालक-बालिका खो-खो टीम का सेलेक्शन ट्रायल 11 दिसंबर को लखीसराय में

बिहार जूनियर बालक-बालिका खो-खो टीम का सेलेक्शन ट्रायल 11 दिसंबर को लखीसराय में

by Khelbihar.com

पटना। बिहार स्टेट जूनियर बालक व बालिका खो- खो टीम का सेलेक्शन ट्रायल आगामी 11 दिसंबर को  संत मेरी इंग्लिश स्कूल कटेहर रोड सूरजगढ़ा लखीसराय के प्रांगण में सुबह 9 बजे से किया जायेगा। यह जानकारी खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार पप्पू ने दी।

उन्होंने बताया कि आयोजन की जिम्मेवारी लखीसराय जिला खो-खो संघ के अमित कुमार और अध्यक्ष तेजो थॉमस को सौंपी गई है। अधिक जानकारी के लिए खिलाड़ी खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार एवं लखीसराय जिला खो-खो संघ के पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इस सेलेक्शन ट्रायल के आधार पर बनने वाली बिहार टीम आगामी 26 से 30 दिसंबर तक बंशबेरिया, हुगली जिला, पश्चिम बंगाल में होने वाली 41वीं जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप (बालक एवं बालिका) में भाग लेगी।

श्री पप्पू ने बताया कि सेलेक्शन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आयोजन समिति की ओर एक टी शर्ट नि:शुल्क दिया जायेगा। साथ ही ट्रायल स्थल पर खिलाड़ियों की अल्पाहार की व्यवस्था होगी।उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की उम्र 26 दिसंबर, 2022 को 18 साल या उसके नीचे होनी चाहिए। साथ ही इंडेक्स (हाइट+वेट+उम्र) 240 होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने साथ चार रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, आधारकार्ड ओर्जिनल और जन्म प्रमाण पत्र एवं उसकी फोटो कॉपी साथ लेकर आएंगे। इस चयन ट्रायल में भाग लेने के लिए सभी खिलाड़ियों का खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के वेबसाइट पर निबंधित होना जरूरी है।  इस चयन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने जिला संघ  के पदाधिकारी द्वारा जिला संघ के लेटरपेड पर अपना नाम अंकित करवाकर साथ लेकर आएंगे।

Related Articles

error: Content is protected !!