Home Bihar विजय हजारे ट्रॉफी: विपिन सौरभ का नाबाद शतक फिर भी बिहार की हार

विजय हजारे ट्रॉफी: विपिन सौरभ का नाबाद शतक फिर भी बिहार की हार

by Khelbihar.com

पटना। विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज विपिन सौरभ ने नाबाद शतकीय पारी खेल कर सबों का जीत दिल लिया। विपिन सौरभ ने 110 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली पर मैच को जिताने में असफल रहे और छत्तीसगढ़ ने बिहार को 63 रन से पराजित किया।

छत्तीसगढ़ ने सात विकेट पर 304 रन 50 ओवरों में बनाये। जवाब में बिहार ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 241 रन बनाये।
पिछले मैच के एकादश से इस मैच के एकादश में तीन बदलाव किये गए। यशस्वी रिषभ, विजय वत्स और सूर्य वंश की जगह मंगल महरौर, शिशिर साकेत और अधिराज जौहरी को टीम में शामिल किया गया। शिशिर साकेत और अधिराज जौहरी पहली बार एकादश का हिस्सा बने।

मैच में विपिन सौरभ के बैटिंग ऑडर में भी बदलाव हुआ जिसका विपिन ने भी फायदा उठाया और शतकीय पारी खेली। विपिन सौरभ ने 86 गेंदों में 110 रन 10 छक्के व 5 चौके जड़ बनाये। वहीं पहली बार बीसीसीआई टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे बिहार के पूर्णिया जिला के शिशिर साकेत ने अच्छी बैटिंग की और 45 गेंदों में चार चौकों व दो छक्का की मदद से 32 रन बनाये।

बेंगलुरु अल्लुर क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे इस मुकाबले में टॉस बिहार के कप्तान आशुतोष अमन ने जीता और छत्तीसगढ़ को बैटिंग का न्योता दिया।

छत्तीसगढ़ ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में कप्तान हरप्रीत सिंह भरतिया के 120 रन और सानिध्य हुरकत के 74 रन की मदद से 7 विकेट पर 304 रन बनाये। जवाब में बिहार ने विपिन सौरभ के शानदार शतकीय बल्लेबाजी के बाद भी 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 241 रन बना ही सकी।

संक्षिप्त स्कोर

छत्तीसगढ़ : 50 ओवर में सात विकेट पर 304 रन, सानिध्य हुरकत 74, एजी तिवारी 25 , हरप्रीत सिंह भरतिया 120 , मयंक यादव 17, आशुतोष सिंह नाबाद 35 , मलय राज 2/41,हर्ष विक्रम सिंह 2/61, राघवेंद्र प्रताप 1/56, सचिन कुमार सिंह 2/43

बिहार : 50 ओवर में नौ विकेट पर 241 रन, मंगल महरौर 7 , शकीबुल गणि 8 , शिशिर साकेत 32, सचिन कुमार सिंह 24, अधिराज जौहरी 14, राघवेंद्र प्रताप 25, विपिन सौरभ नाबाद 110 , विकेट- सौरभ मजूमदार 1/19, सुमित रुकर 2/36, मयंक यादव 2/50, एसएस अग्रवाल 3/47, सानिध्य हुरकत 1/16

Related Articles

error: Content is protected !!