Home Bihar कैमूर जिला क्रिकेट लीग के रोमांचक मुकाबले में स्टार क्रिकेट क्लब ने कैमुर युथ क्रिकेट क्लब को हराया

कैमूर जिला क्रिकेट लीग के रोमांचक मुकाबले में स्टार क्रिकेट क्लब ने कैमुर युथ क्रिकेट क्लब को हराया

by Khelbihar.com

कैमूर: जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जुनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का आठवां मैच स्टार क्रिकेट क्लब,देवहलिया और कैमूर युथ क्रिकेट क्लब,भभुआ के बीच शनिवार को खेला गया जिसमे स्टार क्रिकेट क्लब,देवहलिया ने  कैमूर युथ क्रिकेट क्लब को 5 रन से हरा दिया।

सुबह स्टार के कप्तान तौफीक ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और बल्लेबाजों के सामुहिक प्रयास और कैमुर युथ की दिशाहीन गेंदबाजी से निर्धारित 30 ओवरों के मैच में 27.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 146 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया जिसमें रिशिकेष सिंह ने 43 गेंदो में 3 चौको  की सहायता से सर्वाधिक 33 रन बनाए इसके अलावा कप्तान तौफीक ने 17 गेंदो का सामना करके 18 रन 3 चौको के साथ,गंगा शर्मा 19 गेंदो में 12 रन और अमित नागवंश ने 14 गेंदो में 11 रनो का योगदान दिया इसके अलावा अतिरिक्त रनो की संख्या 31 रही, ,कैमूर युथ की ओर से गेंदबाजी में हरिओम मौर्या ने 6 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट,शिवम यादव ने 6 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट,प्रियांशु यादव ने 3ओवर 21 रन खर्च करके 2 विकेट और विशाल ने 4.2 ओवर में 25 रन  देकर 2 विकेट  हासिल किया।

जवाब में 147 विजयी रनो का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी के लिए उतरी कैमूर युथ सी सी के बल्लेबाजों ने साहसिक प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत की दहलीज पर खड़ा कर दिया लेकिन स्टार सी सी के खिलाड़ियों ने अंत तक हौसला नहीं छोड़ा और अंततः जीत हासिल करने में कामयाब रहे,इधर कैमुर युथ ने पुरे 30ओवर में 9विकेट खोकर 141 रन ही बना पाई,जिसमें कप्तान अंकित ने 61 गेंद में 46 रन 5 चौको के साथ बनाये उनका बखूबी साथ चित्रसेन भोला ने 68 गेंद में 35 रन बना कर दिया इसके अलावा अंशु ने 13 रन का योगदान दिया,स्टार सीसी के गेंदबाजों ने काफी सधी हुई गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण किया जिसमें कप्तान तौफीक  ने 6 ओवर में 25 रन देकर  4 विकेट तथा अभय, अभिषेक व युवराज ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्टार सी सी के कप्तान तौफीक को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन (18 रन और 4 विकेट) के लिए जिले के सचिव अजय कुमार सिंह ने प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग आलोक कुमार व संदीप साहनी और ऑफलाइन स्कोरिंग सौरव कुमार तथा ऑनलाइन स्कोरिंग आर्यन पटेल ने किया।मैच के दौरान काफी संख्या मे दर्शक सहित खिलाड़ी अनुभव, शुभम, उत्सव, प्रदीप, शशि सिंह, सुधीर,बिहारी,नीरज यादव,रोहित रोबोट,प्रियांशु,आमिर इकबाल, आदर्श मौजूद रहे। रविवार का मैच जुनियर रॉयल क्रिकेट क्लब,रामगढ़ और विनर क्रिकेट क्लब,मोहनियां के बीच खेला जायेगा।

Related Articles

error: Content is protected !!