Home Bihar कर्नल सीके नायडू अंडर-25 क्रिकेट: बिहार बनाम गोवा के बीच मैच कल से मोइनुल हक स्टेडियम में

कर्नल सीके नायडू अंडर-25 क्रिकेट: बिहार बनाम गोवा के बीच मैच कल से मोइनुल हक स्टेडियम में

by Khelbihar.com

पटना : कर्नल सीके नायडू अंडर—25 क्रिकेट 8 जनवरी से 11 जनवरी तक पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेला जाएगा। बिहार का सामना गोवा से हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

मैच के सफल संचालन के लिए एसीलयू इंचार्ज अजीत कुमार पांडे को बनाया गया है। वहीं बीसीसीआई की ओर से मैच के लिए रेफरी नीतिन गोयल, अंपायर प्रकाश कुमार व दीपक डीएल के अलावा ऑनलाइन स्कोरर राजू कुमार पांडे, मैनुअल स्कोर नीतेश कुमार व वीडियो एनलिस्ट चंद्रदेव सिंह के साथ-साथ सहायक वीडियो एनलिस्ट ब्रजेश को भेजा गया है।

जबकि सहायक अंपायर की भूमिका में आशीष सिन्हा होंगे। बिहार टीम के लोकल मैनेजर रूपक कुमार व मेहमान टीम गोवा के लोकल मैनेजर गौतम राज होंगे। मैच प्रातः 9:00 बजे होगा।

गतादें कि पिछले मैच में बिहार की टीम को छतीसगढ़ के हाथों पारी व 61 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में बिहार टीम इस मैच को जीत के बुलंद इरादे से अपने घरेलू ग्राउंड पर खेलने उतरेगी। वहीं दूसरे मैच के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। उम्मीद की जा रही है कि टीम बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतरेगी।

संभावित बिहार की टीम:

आकाश राज(कप्तान), सूरज कश्यप (उपकप्तान), अंकित राज, सरमन निग्रोध (विकेटकीपर), विकास झा, अमोद यादव, शिवराज, विवेक कुमार सिंह, गौरव कुमार, दिनेश चौहान, रितिक राजेश, अपूर्व आनंद, (विकेटकीपर), त्रियमबक भास्कर, के आर्यन मोहित,हिमांशु सिंह, अलतीमिश, सोनू कुमार गुप्ता, विपुल कृष्णा, कुणाल श्रीवास्तव, आकाश वर्मा व हरप्रीत, सहायक स्टाफ: प्रमोद कुमार (बल्लेबाजी कोच), राजेश दूबे (गेंदबाजी कोच), जिशान बिन वस्सी (फिल्डिंग कोच), चंदन कुमार (एस एंड सिंह कोच), कुमार अभिषेक (फिजियो), संजय कुमार (टीम मैनेजर) व नीतेश कुमार (सहायक टीम मैनेजर)।

Related Articles

error: Content is protected !!