Home Bihar 68वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम घोषित

68वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम घोषित

by Khelbihar.com
  • बिहार बॉल बैडमिंटन टीम घोषित
  • केरल में आयोजित 68वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेगी

पटना : कोल्लम ( केरल ) में 24 से 28 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 68वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरूष व महिला ) में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गयी है। टीम की घोषणा करते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि बिहार सीनियर पुरूष व महिला बॉल बैडमिंटन टीम को सदस्य,बिहार विधान परिषद -सह- अध्यक्ष,बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ प्रो.नवल किशोर यादव,संघ के वरीय उपाध्यक्ष -सह- माननीय मंत्री, उद्योग विभाग बिहार सरकार,उपाध्यक्ष प्रो.सुहेली मेहता, संयुक्त सचिव मिताली मित्रा,रंजन गुप्ता,देवीपद चौधरी शहीद स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय,पटना के प्राचार्य विनय कुमार सिंह,पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ.अरुण दयाल ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

बिहार टीम आज पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस से प्रतियोगिता स्थल के लिए रवाना हो गयी। घोषित बिहार की पुरूष व महिला बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है –
पुरूष वर्ग – दीपक प्रकाश रंजन ( कप्तान,मधेपुरा ),बादल कुमार ( पुलिस एकेडमी ),राहुल कुमार, अंकित शर्मा ( नवगछिया ),राजू कुमार,अंकित कुमार ( बेगूसराय ),रवि रंजन कुमार,विनोद कुमार धोनी ( वैशाली ),रामा शंकर ( सीतामढ़ी ),सत्यम आनंद ( पटना )।

प्रशिक्षक – सुमन कुमार, प्रबंधक – सत्यम कुमार ( मधेपुरा )।
महिला वर्ग – सोनाली घोष ( कप्तान,पुलिस एकेडमी ),नेहा रानी ( पटना ),युक्ता रानी,पूनम कुमारी ( बेगूसराय ),प्रिया सिंह,कविता कुमारी,प्रियंका कुमारी ( वैशाली ),नेहा कुमारी ( सारण ),कुमकुम कुमारी ( पूर्वी चम्पारण ),साक्षी कुमारी ( नवगछिया )।
प्रशिक्षक – संतोष कुमार शर्मा ( दरभंगा ),प्रबंधक – रजनी गंधा ( पूर्वी चम्पारण )।

Related Articles

error: Content is protected !!