Home Bihar वैशाली जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में जंदाहा क्रिकेट एकेडमी व सीएनएफ विजयी

वैशाली जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में जंदाहा क्रिकेट एकेडमी व सीएनएफ विजयी

by Khelbihar.com

वैशाली:  जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में हाई स्कूल सिंघाड़ा के खेल मैदान में राजीव प्रताप मेमोरियल वैशाली जिला जूनियर डिवीजन लीग के आज के पहले मैच जंदाहा क्रिकेट एकेडमी और पातेपुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया । कोहरे के कारण मैच 25 – 25 ओवर का खेला गया ।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पातेपुर के सलामी बल्लेबाज कृष 66 रन और मुन्ना 32 रन ने पहले विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की । इन दोनों बल्लेबाज को आउट होने के बाद पूरी टीम पूरी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई । आयुष 19 रन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए । विशाल 5 रन , सचिन 3 रन अमन 1 रन बनाए जबकि 3 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए । पूरी टीम निर्धारित 25 ओवर मै 8 विकेट खो कर 159 रन बनाए । जंदाहा क्रिकेट एकेडमी के तरफ से अग्रणी 4 विकेट , रणवीर 2 विकेट लिए जबकि दो बल्लेबाज रन आउट हुए ।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जंदाहा क्रिकेट एकेडमी के सनी 22 रन और अमजद 97 रन नॉट आउट ने अच्छी शुरुआत दी । सनी कुमार को आउट होने के बाद कुणाल 8 रन , सुनडे शर्मा 14 रन के बदौलत 3 विकेट खो कर 160 रन बनाकर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली । पातेपुर के तरफ से अनुरूध 1 विकेट , अमन 1 विकेट , एजाज 1 विकेट लिए जंदाहा के अमजद को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

आज के दूसरे मैच रंजन क्रिकेट क्लब और सीएनएफ के बीच खेला गया । रंजन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएनएफ के सलामी बल्लेबाज अंकुश खाता खोले बिना रन आउट हो गए दूसरे सलामी बल्लेबाज रितिक 14 रन बनाकर आउट हो गई । मध्यक्रम के बल्लेबाज सरोज पटेल 55 रन धीरज कुमार 13 रन अमन कुमार 12 रन प्रेम तिवारी 10 रन नवनीत 16 रन के पारी के बदौलत 30 ओवर में 161 रन बनाकर ऑल आउट हो गई रंजन क्रिकेट क्लब की तरफ से दिव्य प्रकाश 3 विकेट प्रिंस 3 विकेट , आदित्य पांडे 1 विकेट , विशाल 1विकेट , राहुल 1 विकेट लिए ,।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रंजन क्रिकेट क्लब के सलामी बल्लेबाज प्रखर 1 रन बनाकर जल्द आउट हो गए । दूसरे सलामी बल्लेबाज रोशन 31 रन आदित्य पांडे 32 रन मुकेश कुमार 46 रन और आनंद प्रकाश 11 रन की पारी खेले लेकिन टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाए । टीम निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट खोकर 139 रन ही बना पाए । इस तरह सीएनएफ ने यह मैच 22 रनों से जीत गए ।

सीएनएफ का दो मैच में दूसरी जीत है । रंजन क्रिकेट क्लब के दिव्य प्रकाश को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया । कल का मैच प्रियदर्शी फाउंडेशन और डिफेंस क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा ।

Related Articles

error: Content is protected !!