Home Bihar कर्नल सीके नायडू अंडर-25 क्रिकेट: बिहार बनाम चंडीगढ़ के बीच मैच कल से

कर्नल सीके नायडू अंडर-25 क्रिकेट: बिहार बनाम चंडीगढ़ के बीच मैच कल से

by Khelbihar.com

पटना : कर्नल सीके नायडू अंडर—25 क्रिकेट का तीसरा मैच बिहार बनाम चंडीगढ़ के बीच रविवार 15 जनवरी से 18 जनवरी तक पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मैच के सफल संचालन के लिए एसीलयू इंचार्ज आशीष कुमार सिन्हा को बनाया गया है।

वहीं बीसीसीआई की ओर से मैच के लिए रेफरी रंगनाथन, अंपायर निखिल मेनन व सोशन सोमा के अलावा ऑनलाइन स्कोरर आनंदमोय एच, मैनुअल स्कोर अतुलकांत व वीडियो एनलिस्ट संजय कुमार जूनियर के साथ-साथ सहायक वीडियो एनलिस्ट सुजीत कुमार को भेजा गया है।

जबकि सहायक अंपायर की भूमिका में राजीव नंदन सिंह होंगे। बिहार टीम के मैनेजर संजय श्रीवास्तव व मेहमान टीम चंडीगढ़ के मैनेजर संदीप सिंह अरोड़ा और लोकल मैनेजर रूपक कुमार होंगे। मैच प्रात: 9:00 बजे होगा।

बता दें कि बिहार अबतक दो मैच खेली है. पहले मैच में जहां छतीसगढ़ के हाथों पारी व 61 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे मैच में गोवा से ड्रॉ खेला.

संभावित बिहार की टीम

आकाश राज (कप्तान),आमोद यादव, शशांक उपाध्याय (विकेटकीपर),श्रमण निग्रोध, धनेश चौहान, हिमांशु सिंह (बांका), विवेक कुमार मुकेश कुमार (जहानाबाद), साहिद खान, अंकित राज, शिवराज, विवेक कुमार सिंह, परमजीत, आकाश वर्मा, के आर्यन मोहित, कुणाल श्रीवास्तव, त्रयंबक भास्कर, हिमांशु सिंह (लखीसराय),ऋतिक राजेश, हरप्रीत

चंडीगढ़ की संभावित टीम

अर्जुन आजाद (कप्तान), हरनुर सिंह पन्नू, अमन, आयुष सिक्का, तरनप्रीत सिंह, पारस, चिरागवीर सिंह दिनदशा, प्रदीप यादव, मयंक सिददू, नील दालिवाल, मनदीप सिंह, मो. अशद, अर्जुन शर्मा, अरशनूर सिंह पन्नू, युवराज चौधरी, नरेंद्र कुमार, संदीप अरोड़ा, आशीष कुमार अवस्थी, विशाल सिंह

Related Articles

error: Content is protected !!