Home Bihar पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग में हरिओम स्पोर्ट्स टी सी सी 7 विकेट से जीता

पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग में हरिओम स्पोर्ट्स टी सी सी 7 विकेट से जीता

by Khelbihar.com

पूर्णिया : स्थानीय डीएसए में चल रहा 43 वा पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन का पहला और लीग का तीसरा मैच एस एन वी सी सी बनाम हरिओम स्पोर्ट्स टी सी सी के बीच खेला गया। मैच शुरू होने से पहले बीसीए के द्वारा अंपायर कमेटी में कन्वेनर अजीत कुमार सिंह और सदस्य शमीम अहमद”लाडले” जी को चयनित करने पर पुर्णिया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मो शमी अहमद ने बुके और शाल देकर स्वागत किया,

उसके बाद दोनों का परिचय आज के खिलाड़ियों से कराया गया।टॉस जीतकर एस एन वी सी सी के कप्तान ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया,जिसके उपरांत एस एन वी सी सी ने सभी विकेट खोकर मात्र 122 रन ही बना पाई । एसएनवीसीसी की तरफ से सिंटू राय ने 50 बाॅल खेल कर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रन और रूनी राय ने 10 बॉल खेल कर 3 चौके की मदद से 15 रन का योगदान दिया, जबकि हरिओम स्पोर्ट्स टी सी सी की तरफ शिवम ने 5.1 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट और चेतन ने किफायती गैंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट झटके।

123 रन के जवाब में उतरी हरिओम स्पोर्ट्स टी सी सी ने मात्र 13.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 125 रन बनाया और इस तरह यह मैच हरिओम स्पोर्ट्स टी सी सी ने 7 विकेट से जीत लिया।
हरिओम स्पोर्ट्स टी सी सी की तरफ से प्रियांशु ने 34 बॉल खेलकर 5 चौके और 1 छक्का की मदद से नाबाद 41 रन और हर्ष18 ने 22 बॉल खेलकर 4 चौके 3 छक्का की मदद से 38 रन बनाए। एस एन वी सी सी की तरफ से शाहबाज और प्रिंस राज ने 1_1 विकेट झटके।

“प्लेयर ऑफ द मैच” हरिओम स्पोर्ट्स टी सी सी के किफायती गैंदबाज चेतन को चुना गया।आज के मैच के मुख्य निर्णायक शिवाशीष चक्रवर्ती और मोनू प्रसाद थे जबकि स्कोरर विकल्प झा थे। इस मौके पर पी डी सी ए के पूर्व अध्यक्ष स्वाति वैश्यंत्री, पूर्व सचिव हरिओम झा, शशांक शेखर “गुड्डू”, अब्बू आलम, मंजर मोहसिन,अजीत सिंह, शिव शंकर चटर्जी, सरजील असर, मो जब्बार,मोहम्मद आसिम,उमेश प्रसाद सिंह,दीपक कुमार “गुड्डा”, नैयर अली,इश्तियाक अहमद, मनीष झा,अजय सिन्हा और मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिन्हा सहित कई पदाधिकारी, वरिष्ठ खिलाड़ी और सैंकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Related Articles

error: Content is protected !!