Home Bihar सब जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षण शिविर बीहट में शुरू

सब जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षण शिविर बीहट में शुरू

by Khelbihar.com

पटना : बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं बेगूसराय जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा राजकीयकृत मध्य विद्यालय बीहट,बेगूसराय में आज से बिहार सब जूनियर बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ।

पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में चयनित 14 बालक व 14 बालिका खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर दो पालियों में सुबह 6.30 से 11 बजे तक एवं दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक चलेगा। प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 बालक व 10 बालिका खिलाड़ियों का चयन अंतिम रूप से बिहार सब जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम के लिए किया जायेगा जो मांचेरियाल ( तेलंगाना ) में 16 से 20 फरवरी तक आयोजित होने वाली 41वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में सहभागिता करेंगे।

पांच दिवसीय इस सब जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उदघाटन बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर एवं राजकीयकृत मध्य विद्यालय बीहट के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

इस अवसर पर प्रशिक्षण शिविर प्रभारी अनुपमा सिंह,प्रशिक्षक बादल कुमार,विकास कुमार,सोनम कुमारी,बाल केंद्र किलकारी बीहट के समन्वयक अभिनव कुमार,सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी राजू कुमार,राहुल कुमार,मोनू कुमार,नयन कुमार सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Related Articles

error: Content is protected !!