Home Bihar सेंट्रल जोन,हेमन ट्रॉफी की सारी तैयारियां हुई पूरी,बेगूसराय हेमन टीम घोषित ,देखे

सेंट्रल जोन,हेमन ट्रॉफी की सारी तैयारियां हुई पूरी,बेगूसराय हेमन टीम घोषित ,देखे

by Khelbihar.com
  • सेंट्रल जोन,हेमन ट्रॉफी की सारी तैयारियां हुई पूरी :- विवेक कुमार
  • बेगूसराय बनाम समस्तीपुर के बीच होगा पहला मुकाबला।
  • सेंट्रल जोन में कुल पांच टीम है शामिल।

बेगूसराय : आज दिनांक 18 फरवरी 2023 को बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा है कि बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित सेंट्रल जोन हेमंन ट्रॉफी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है जिसका पहला मुकाबला 19 फरवरी को बेगूसराय बनाम समस्तीपुर के बीच बरौनी रिफाइनरी के मैदान में खेला जाएगा l विदित हो कि कुल 5 टीमें सेंट्रल जोन में हिस्सा ले रही हैं बेगूसराय के अलावे समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर,खगड़िया तथा सहरसा की टीम शामिल है।

सेंट्रल जोन हेमंत ट्रॉफी के सारे मुकाबले बरौनी रिफायनरी टाउनशिप के मैदान में खेले जाएंगे। हेमन ट्रॉफी के मुख्य निर्णायक के रूप में बीसीए ग्रेड ए के निर्णायक वेद प्रकाश तथा संजय मुरार रहेंगे। वही पर्यवेक्षक के रुप में हरप्रीत सिंह सलूजा मौजूद रहेंगे। सेंट्रल जोन के कन्वेनर के रूप में बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के चेयरमैन मृत्युंजय कुमार वीरेश मौजूद रहेंगे। इसके पूर्व हेमंन ट्रॉफी के लिए बेगूसराय क्रिकेट टीम का भी सूची चेयरमेंन मृतंजय कुमार वीरेश, टीम कोच ललन लालित्य तथा मीडिया प्रभारी विवेक कुमार के द्वारा जारी किया गया। इस मौके पर जहीर खान सोनू कुमार रवि कुमार खिलाड़ी समेत अनेक लोग मौजूद थे।

बेगूसराय हेमंन ट्रॉफी के लिए टीम इस प्रकार हैं: –

दानिश आलम (कप्तान) विनीत सरन (उपकप्तान)मुरारी कुमार, निशित कुमार, रोहन कुमार सिंह, मोहम्मद इम्तियाज आलम, मोहम्मद अनवारूल, भरत कुमार, अतुल प्रकाश, आदित्य सोनी, अजहर अली, सरबजीत, जितेंद्र कुमार,राहुल कुमार, शिवम कुमार, पवन कुमार, कृष्ण देव कुमार, विशाल कुमार, पल्लव कुमार,सोनू कुमार,सौरभ कुमार, शुभम कुमार गुप्ता, दिलजीत कुमार,मोहम्मद इफ्तिखार, गुड्डू कुमार है।टीम कोच के रूप में ललन कुमार लालित्य तथा टीम मैनेजर ग्रुप में प्रेम रंजन पाठक को नियुक्त किया गया है।

सेंट्रल जोन के मुकाबले कुछ इस प्रकार होंगे: –

19 फरवरी बेगूसराय बनाम समस्तीपुर।
20 फरवरी को मुजफ्फरपुर बनाम सहरसा ।
22 फ़रवरी को समस्तीपुर बनाम सहरसा ।
23 फरवरी को मुजफ्फरपुर बनाम खगड़िया।
25 फरवरी को समस्तीपुर बनाम खगड़िया।
26 फरवरी को बेगूसराय बनाम मुजफ्फरपुर।
28 फरवरी को खगरिया बनाम सहरसा।
1 मार्च को बेगूसराय बनाम सहरसा।
3 मार्च को समस्तीपुर बनाम मुजफ्फरपुर।

4 मार्च को बेगूसराय बनाम खगड़िया।

Related Articles

error: Content is protected !!