Home Bihar बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में पटना,भोजपुर,पूर्णिया,समस्तीपुर, गोपालगंज, दरभंगा व भागलपुर विजयी

बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में पटना,भोजपुर,पूर्णिया,समस्तीपुर, गोपालगंज, दरभंगा व भागलपुर विजयी

by Khelbihar.com

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में पटना ने वैशाली को, भोजपुर ने बक्सर को, पूर्णिया ने कटिहार को , समस्तीपुर ने सहरसा को, गोपालगंज ने वेस्ट चंपारण को, दरभंगा ने सीतामढ़ी को तथा भागलपुर ने मुंगेर को हराया।

शाहाबाद जोनबक्सर वनाम भोजपुर

कैमूर में भोजपुर डीसीए ने अपने पहले मैच में बक्सर डीसीए को 106 रन से हरा दिया. भोजपुर डीसीए की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर के मैच में 48.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 250 रन बनाए.भोजपुर की ओर से अंकित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदो में 69 रन बनाए जिसमें चौके शामिल थे और अंकित ने भी तेज अर्धशतक 50 रन 41 गेंदो में चौके व छक्के के सहायता से बनाया इसके अलावा वरूण राज ने 33,आदर्श ने 24 और करण ने 16 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया.बक्सर डीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहन ने 59 पर 3,अमीत ने 38 और सम्राट ने 13 पर दो-दो तथा सुर्यासौरव और रवि ने एक-एक विकेट हासिल किया.

भोजपुर के दिये सम्मानजनक लक्ष्य का पीछा करने उतरे बक्सर  के बैटरों ने तेज शुरुआत किया लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट भी खोते रहे और एक समय 12वें ओवर तक 82 रन के योग पर टीम के पांच बैटर पवैलियन लौट चुके थे उसके बाद पुरी टीम 30.1 ओवर में सभी विकेट गंवा कर 144 रन पर ढ़ेर हो गई बक्सर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन निखिल ने 19 गेंद में 38 रन,शहबाज ने 47 गेंद में 32 रन और पंकज ने 13 रनों का योगदान दिया.भोजपुर डीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकित ने 30 पर विकेट,समरेश ने 14 पर विकेट,परमजीत ने 26 पर विकेट व राहुल ने 22पर विकेट लिए.मैच में गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाले भोजपुर डीसीए के अंकित को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.

ईस्ट ज़ोन; पुर्णिया वनाम कटिहार

गुलाब बाग स्थित ग्रीन वैली मैदान में चल रहे अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पूर्णिया को  कटिहार से हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर कटिहार ने पहले पूर्णिया को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पूर्णिया ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 202 रन बनाया। पूर्णिया की तरफ से कप्तान अभिषेक कुमार बाबू ने 97 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 84 रन और सरमन निग्रोध ने 91 गेंद खेलकर 10 चौके की मदद से 50 रन बनाया जबकि कटिहार की तरफ से खालिद ने 10 ओवर में 1 मेडन की मदद से 31 रन देकर 4 विकेट और पीटर  मार्डी ने 10 ओवर में 3 मेडन की मदद से 22 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया। 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कटिहार ने 49 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और यह मैच कटिहार ने 2 विकेट से जीत लिया।

कटिहार के तरफ से सूरज शर्मा ने 68 गेंद खेलकर 4 चौके की मदद से 54 रन और अंकित सिंह ने 56 गेंद खेलकर 3 चौके की मदद से  37 रन बनाए जबकि पूर्णिया की तरफ से शिशिर साकेत ने 10 ओवर में 2 मेडन की मदद से 43 रन देकर 4 विकेट और राहुल सिंह ने 9 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।कटिहार के खालिद को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

वेस्ट ज़ोन: गोपालगंज वनाम पश्चिमी चंपारण

सोनपुर रेलवे ग्राउंड में चल रहे वेस्ट ज़ोन के मैच में गोपालगंज ने पश्चिमी चंपारण को 86 रनों से मात दे दी। टॉस जीत कर पश्चिम चंपारण ने गोपालगंज को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। प्रशांत सिंह 71 और प्रशांत श्रीवास्तव 66 रन तथा उत्कर्ष सिंह 36 के बदौलत गोपालगंज की टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 253 रन का स्कोर खड़ा किया। पश्चिम चंपारण की ओर से जीतेंद्र ने 3, हिमांशु और अभिषेक ने 2-2, तथा लोकेश और राकेश ने एक-एक विकेट लिए।

254 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पश्चिम चंपारण की टीम 36.4 ओवर में 167 रन बनाकर आउट हो गई। पश्चिम चंपारण की ओर से जितेंद्र ने 62, लोकेश ने 23 और सुमंगल ने 18 रन बनाए। गोपालगंज की ओर से सचिन और आमोद  ने 3-3 तथा अनुज राज ने दो विकेट लिए। प्रशांत सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

पाटलिपुत्र ज़ोन: पटना वनाम वैशाली

पटना के मोइनूल हक स्टेडियम मे चल रहे पाटलीपुत्र ज़ोन के मैच में वैशाली को पटना के हाथों 49 रनो से मात खानी पड़ी। टॉस जीतकर वैशाली ने पटना को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। शशीम राठौड़ 64 रन, पीयूष सिंह 45 रन , बाबुल 26 रन तथा अभिजीत 15 रन और विवेक के 14 रनों के बदौलत पटना की टीम 47.2 ओवर में 218 रनों का स्कोर बनाने मे सफल रही। वैशाली की ओर से नटवर ने 3, अभिषेक और रत्नेश ने 2-2 तथा अनुनय और अदित्या ने एक-एक विकेट लिया।

219 रनों के लक्ष का पीछा करने उतरी वैशाली टीम 44.5 ओवर में 167 रन बनाकर आउट हो गई। वैशाली की ओर से शिव राज 33 रन, शिवम कुमार 32 रन, सोनू कुमार 18 रन अनुनय कुमार झा 16 रन, अदित्या आनंद 14 रन और अनुनय नारायण सिंह के 12 रन बनाए। पटना की ओर से सूरज कश्यप ने 3, शशीम ने 2 तथा अभिजीत मलय और राहुल ने एक एक विकेट लिए।

सेंट्रल ज़ोन: समस्तीपुर वनाम सहरसा

बेगूसराय के बरौनी रिफायनरी स्टेडियम में आयोजित सेंट्रल जोन में आज का मुकाबला समस्तीपुर और सहरसा के बीच खेला गया सहरसा के कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया समस्तीपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में विकेट खोकर 305 रन बनाए समस्तीपुर की ओर से मो आलम ने शानदार शतक लगाते हुए 132 रनों का योगदान किया वही आलोक कुमार ने 63 रन बनाए जबकि सहरसा की ओर से मो साहिल राज ने विकेट प्राप्त किए और पंकज कुमार यादव ने विकेट प्राप्त किया जवाब में उतरी सहरसा की टीम 49 वे ओवर में 282 रनों पर पूरी टीम सिमट गई। सहरसा की ओर से प्रिंस कुमार ने 70 रन बनाए और अंकित सिंह ने  66 रन बनाए और वही समस्तीपुर की ओर से राहुल ने विकेट प्राप्त किया और सुमन कुमार ने विकेट प्राप्त किया इसके उपरांत समस्तीपुर की टीम ने सहरसा को 23 रनों से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समस्तीपुर के मो आलम को शानदार शतक बनाने पर प्रदान किया गया.

अंगिका ज़ोन: भागलपुर वनाम मुंगेर

भागलपुर के सैंडीस मैदान में अंगिका ज़ोन का मैच भागलपुर और मुंगेर के बीच खेला गया। भागलपुर ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय  किया। भागलपुर की टीम ने सूर्यवंश 79 रन, वाशुकीनाथ 59 रन, विकाश यादव 54 रन के बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट पर 301 रनों का स्कोर खड़ा किया। मुंगेर की ओर से प्रशांत ने 3, गोविंद ने 2 और अमित तथा सैयद ने 1-1 विकेट लिया।

302 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई मुंगेर की टीम महज 32.2 ओवर में 116 रन बनाकर आउट हो गई। मुंगेर की ओर से अमित ने 35 रन, शुभाम ने 29 रन और आनंद ने 21 रनों का योगदान दिया। भागलपुर की ओर से रिज़्वान रियन ने , शाहबुड्डीन ने 2 तथा गोविंदा, भानु और सचिन ने एक एक विकेट लिए।

 मिथिला जोन : दरभंगा वनाम  सीतामढ़ी

मिथिला जोन तीसरे मैच में दरभंगा ने सीतामढ़ी को 48 रनों से पराजित कर दिया।नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में बुधवार को खेले गए एकदिवसीय मैच में सीतामढ़ी ने टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। पहले बल्लेवाजी करने उतरी दरभंगा की टीम निर्धारित 42 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए। दरभंगा की ओर से आयुष लोहरुका 89 रन , भस्वान ने 32 रनअलतमिश एवं मयंक ने 27- 27 रनअभिषेक ने 19 एवं नवनीत ने 15 रन बनाए। शिवहर के गेंदवाज निकेश ने 4प्रफुल ने 2विपुल एवं रोहित ने 1-1 विकेट लिए जबकि एक  बल्लेवाज अलतमिश को रन आउट कर दिया।

जवाब में खेलने उतरी सीतामढ़ी की टीम 38 ओवरों में 197 रनों पर सिमट गयी। सीतामढ़ी के बल्लेवाज मुकेश 35विपुल ने 33सत्यम ने 32मो. साहब अली ने 24 एवं कुणाल ने 21 रन बनाए। बाकी के बल्लेवाज फेल साबित हुए। दरभंगा के गेंदवाज सुभाष चंद्रत्रिपुरारी एवं मो. जहांगीर ने 2-2 और मयंकनवनीत एवं अलतमिश ने 1-1 विकेट लिए। एक बल्लेवाज रन आउट हो गया।“मैन ऑफ दी मैच” दरभंगा के बल्लेवाज आयुष लोहारुका चुने गए।

दूसरी ओर मैच के पूर्व दरभंगा के पूर्व वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी एसएएच आब्दी उर्फ रफी आब्दी के असामयिक निधन पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने पिच पर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

error: Content is protected !!