Home Bihar ईस्ट जोन विश्वविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट में मगध विश्वविद्यालय विजयी

ईस्ट जोन विश्वविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट में मगध विश्वविद्यालय विजयी

by Khelbihar.com

भुवनेश्वर : पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किट यूनिवर्सिटी कलिंगा भुवनेश्वर के द्वारा रेनासा विश्वविद्यालय किट के परिसर में आयोजित की गईl जिसमें 4 पुल A,B,C,D में क्रिकेट विश्वविद्यालय के क्रिकेट  को बांट कर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है l

जिसमें ईस्ट जोन के लगभग 70 विश्वविद्यालयों ने हिस्सा लिया है आज A पुल के अंतर्गत पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय एवं मगध विश्वविद्यालय के अंतर्गत मैच खेला गया जिसमें मगध विश्वविद्यालय ने पंडित रवि शुक्ला विश्वविद्यालय को 7 विकेट से पराजित कियाl शुरुआती मैच के दौरान पंडित रवि शुक्ला विश्वविद्यालय बैटिंग करते हुए 169 रनों का लक्ष्य रखा जिसमें मगध विश्वविद्यालय की ओर से निक्कू सिंह ने 2, गौतम 3 ,प्रवीण प्रकाश एक शिवम किशोर दो रोहित सिंह 2 विकेट प्राप्त किया , l

जिसमें मगध विश्वविद्यालय 175 /3 सैफुल्लाह 60 , विक्की 50 ,रंजन 50, रनों की जबरदस्त पारी खेलते हुए पराजित कियाl प्रधानाचार्य डॉ दीपक कुमार ने सभी खिलाड़ियों को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी को धन्यवाद दिया और अग्रिम जीत की शुभकामनाएं दी एथलेटिक सोसाइटी के अध्यक्ष उप प्रधानाचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों को आज की जीत की बधाई दी और अगले मैच की जीत की शुभकामनाएं दी।

विश्वविद्यालय के कोच अंजनी कुमार टीम प्रबंधक डॉ अभिषेक कुमार सह- मैनेजर रजनीकांत ने अग्रिम जीत की बधाई दी हैl टीम प्रकार है , गौतम कुमार (कप्तान )रंजन कुमार ,विक्की रंजन ,निक्कू सिंह, शशि हेंड्रिक्स कुस प्रताप प्रवीण प्रकाश यशराज, अभिनंदन कुमार, निशांत कुमार, रोहित त्रिपाठी, रोहित सिंह , मगध विश्वविद्यालय के खेलकूद निदेशक डॉक्टर बृजेश राय मैं सभी खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं दीl और कहा कि खेल में अच्छे प्रदर्शन काम करने वालों को विश्वविद्यालय सम्मानित करेंगेl इस अवसर पर मगध विश्वविद्यालय के खेल प्रभारी डॉक्टर सुदर्शन राय, जीत की अग्रिम बधाई दी हैl

Related Articles

error: Content is protected !!