Home Bihar एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन अजय नारायण शर्मा जबकि कोचिंग कमेटी के चेयरमैन बनें नवीन जमुआर

एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन अजय नारायण शर्मा जबकि कोचिंग कमेटी के चेयरमैन बनें नवीन जमुआर

by Khelbihar.com

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सचिव अमित कुमार ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुमोदित बीसीए के संविधान (रूल्स एंड रेगुलेशंस) के सुसंगत धाराओं तहत क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी और कोचिंग कमेटी का गठन किया।

बीसीए(सचिव गुट ) प्रवक्ता कृष्णा पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सर्वविदित यह है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 14 सितंबर 2022 के अनुपालन में सचिव के प्रदत क्रिकेटिंग एवं नन- क्रिकेटिंग शक्ति के तहत बीसीए सचिव अमित कुमार द्वारा खिलाड़ियों के बहुआयामी प्रतिभा को निखारने हेतु क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी एवं कोचिंग कमेटी का गठन किया गया है।

जिसमें क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव व पूर्व रणजी क्रिकेटर श्री अजय नारायण शर्मा को बनाया गया है वहीं इस कमेटी के संयोजक पूर्व रणजी क्रिकेटर व पूर्व कोषाध्यक्ष श्री राम कुमार को एवं पूर्व रणजी क्रिकेटर श्री धीरज कुमार को त्रिसदस्यीय कमेटी का सदस्य बनाया गया है।

जबकि कोचिंग कमेटी का चेयरमैन नवीन जमुआर को बनाया गया एवं संयोजक श्री प्रेम बल्लभ सहाय को और इस त्रिसदस्यीय कमेटी का सदस्य नवीन भूषण शर्मा को बनाया गया है।जबकि अन्य कई सब- कमिटी का विस्तार के साथ- साथ आगामी आयोजित होने वाली हेमन ट्रॉफी का मैच शेड्यूल एवं मैच स्थल बहुत जल्द सार्वजनिक रूप से प्रसारित कर दिया जाएगा।

Related Articles

error: Content is protected !!