Home Bihar पू. चम्पारण जिला अंडर -19 ट्रायल मैच के अंतिम मुकाबले में टीम रेड 4 विकेट से जीता

पू. चम्पारण जिला अंडर -19 ट्रायल मैच के अंतिम मुकाबले में टीम रेड 4 विकेट से जीता

by Khelbihar.com

मोतिहारी : स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-1 पर इसीडीसीए के तत्वावधान में चल रहे U-19 ट्रायल मैच के आखिरी मुकाबले में टीम रेड ने टीम ग्रीन को 4 विकेट से हराकर पहली जीत का दीदार किया।

निर्धारित 50 ओवर के मुकाबले में टॉस जीतकर टीम ग्रीन की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 33.4 ओवर में सिर्फ 120/10 रन का स्कोर बनाया।टीम के बल्लेबाज अमन राज 30(40),कुंदन 20(29) और गौरव कुमार ने 14(26) रन का स्कोर बनाया।टीम रेड के गेंदबाज अमन मिश्रा ने 9 ओवर में 12 रन देकर 5 विकेट,विपिन ने 4 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट और मो.आसिफ 5 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट चटकाया।

लक्ष्य को पीछा करने उतरी टीम रेड ने 29 ओवर में 121/6 रन का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।टीम के बल्लेबाज हिमांशु 40*(77),वरुण 18(13),प्रिंस 16*(34)तहसीन 14(18) और आदर्श ने 10(10) रन का योगदान दिया।टीम ग्रीन के गेंदबाजी मे आशुतोष पांडेय ने 9 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट और बादल कनौजिया ने 8 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लिया।मैच में अम्पायर की भूमिका में बीसीए एलीट पैनल के मो.कुद्दुस और बी जमा सिद्दक्की ने निभाया।

बीसीए टूर्नामेंट कमिटी के कन्वेनर सह इसीडीसीए सचिव ज्ञानेश्वर गौतम के हवाले से जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि चयनसमिति के सदस्य रामप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टुन्ना,राशिद जमाल खान और प्रीतेश रंजन ने ट्रायल मैच के दौरान सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन,कला-कौशल,अनुशासन,टेम्परामेंट पर हर एक पहलू से नजर रखी। चयनसमिति पू.च. के द्वारा कल 25 खिलाड़ियों का चयन-सूची इसीडीसीए को समर्पित कर दिया जायेगा।

कल ही इसीडीसीए द्वारा चयन-सूची को प्रकाशित भी कर दिया जाएगा और चयन-सूची के 25 खिलाड़ियों का डाटा-बेस भी इसीडीसीए के द्वारा बीसीए के वेब-पोर्टल पर अपलोड भी कर दिया जाएगा।

Related Articles

error: Content is protected !!