Home Bihar एकदिवसीय महिला टूर्नामेंट का आयोजन कल अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी मैदान में

एकदिवसीय महिला टूर्नामेंट का आयोजन कल अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी मैदान में

by Khelbihar.com

पटना : राजधानी पटना के नेउरा स्थित अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी में कल 10 मार्च को एकदिवसीय महिला टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। विमेंस डे के उपलक्ष्य में अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी इस टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रही है। इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में चंचल भट्टाचार्य मौजूद रहेंगे।

अल्फा स्पोर्ट्स के निदेशक सुमित प्रकाश ने बताया कि लड़कियां आज हर फील्ड में आगे बढ़ रही हैं। ऐसे में विमेंस के मौके पर लड़कियों के लिए एकदिवसीय मैच का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लड़कियों की दो टीमें भाग लेंगी। इस मौके पर महेंद्र सिंह धोनी के बचपन के कोच चंचल भट्टाचार्य भी मौजूद रहेंगे और उनकी देखरेख में इस मैच का आयोजन किया जा रहा है।

इसके लिए दो टीमों के खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसमें कुल 24 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस एकदिवसीय मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं विजेता टीम को चमचामाती ट्रॉफी दी जाएगी, रिपोर्टिंग का समय सबह 9 बजे हैं । अधिक जानकारी के लिए इस नंबर 7903319578 पर संपर्क कर सकते हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार है-

टीम 1 – अमेजिंग शॉर्ट्स
शिखा सिंह (c), अर्चना कुमारी (vc), ममता कुमारी (wc), डॉली कुमारी, रूपा कुमारी, सागरिका कुमारी, खुशबू कुमारी , दिव्या भारती, याशिता सिंह, कशिश सिंह, स्वर्णिम चक्रवर्ती, खुशी कुमारी


टीम 2 – मिरेकल स्ट्राइकरस
दीपा कुमारी (c), सना अली (vc), कोमल कुमारी (wc),प्राची कुमारी, हर्षित भारद्वाज,शिल्पी कुमारी, साक्षी सिंह, एंड्री रानी, अंशु अपूर्वा, त्रयोशी चटर्जी, निशा भारती, पलक सिंह राठौड़

Related Articles

error: Content is protected !!