Home Bihar भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू भोजपुर जिला क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन के फाइनल में

भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू भोजपुर जिला क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन के फाइनल में

by Khelbihar.com

भोजपुर:  जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जाने वाली जिला क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन में के पहले सेमीफाइनल में आज स्टूडेंट इलेवन ब्लू का मुकाबला भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू से प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर शुरू हुआ |

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू की टीम ने 35 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 237 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया |भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू की तरफ से सागर तिवारी ने सर्वाधिक 88 रन ,आदर्श में 20 रन ,गुलशन ने 20 रन ,रित्विज ने 21रन, राकेश ने 19 रन ,गोविंद शंकर ने 18 रन और समीर अनवर ने 14 रनों का योगदान किया |अतिरिक्त रनो की संख्या 22 रही |स्टूडेंट की!sतरफ से गेंदबाजी करते हुए कनिष्क हर्षवर्धन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिया| मोहित, मनीष और संजू को एक-एक विकेट मिला|

237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टूडेंट इलेवन ब्लू की टीम ने 34.4 ओवर में 231 रन बनाकर आउट हो गई| स्टूडेंट 11 ब्लू की तरफ से शुभम ने सर्वाधिक 69 रन ,वरुण ने 42 रन, तेज प्रताप ने 29 रन, संजू ने नाबाद 31 रनों का योगदान किया| अंतिम ओवर में स्टूडेंट लेबल ब्लू को जीत के लिए 8 रनों की आवश्यकता थी लेकिन उसके बल्लेबाज 2 रन बनाकर आउट हो गए और भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने यह मैच 6 रनों से जीत कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली | विजेता टीम के सागर तिवारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया |

आज के मैच के निर्णायक सूरज श्रीवास्तव एवं आदित्य भारती थे ,स्कोरिंग अमृतोष ने की |मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव ,वर्तमान सचिव, अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, एवेंजर क्रिकेट क्लब के सचिव, भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू के सचिव एवं अध्यक्ष उपस्थित थे |

दूसरा सेमीफाइनल मैच परसों 28 मार्च को एवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन बनाम एक्सट्रीम 11 क्रिकेट क्लब के बीच प्रातः 8:00 बजे से महाराजा कॉलेज की खेल मैदान पर होगा| इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी |

Related Articles

error: Content is protected !!