BCA अंडर -16 क्रिकेट टूर्नामेंट में मुजफ्फरपुर ने सहरसा को 52 रनो से हराया

मुजफ्फरपुर : बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर ने सहरसा को 52 रनो से हराकर पहली जीत दर्ज की।

आज बेगूसराय के रिफाइनरी स्टेडियम में मुजफ्फरपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 221 रन बनाए जिसमे आदित्य कुमार ने 39 गेंद पर 3 छक्के एवम सात चौके की मदद से 64 रनो की शानदार पारी खेली वही रिशांक ने एक छक्के एवम सात चौके की मदद से 94 बाल में 63 रनो की उपयोगी पारी खेली इन दोनो के अलाबे आर्यन ने 15 रन,आदित्य सिन्हा ने 14 रन बनाए।गेंदबाजी में सहरसा के तरफ से अनिकेत ने 3,प्रभाकर ने 3,दानिश ने 2,आयुष ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।

जवाब में खेलने उतरी सहरसा की टीम 40 ओवर में 5 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी।सहरसा के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए दानिश ने नाबाद शानदार 60 रन बनाए वही अमन ने 35एवम बासित ने नाबाद 31 रन बनाए ।गेंदबाजी में मुजफ्फरपुर के तरफ से आर्यन ने एक,मोनू ने एक,कुशदेव ने एक एवम उत्कर्ष ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
आज के मैन ऑफ द मैच मुजफ्फरपुर के आदित्य कुमार को दिया गया।कल का मैच समस्तीपुर बनाम मुजफ्फरपुर के बीच खेला जाएगा।

Related posts

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव

पीडीसीए लीग में अमर सीसी के अंशुमान का शतक बेकार, आरबीएनवाईएसी जीता