Home Bihar बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का रंगारंग आगाज कल से,8 टीमें लेगी भाग

बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का रंगारंग आगाज कल से,8 टीमें लेगी भाग

by Khelbihar.com

पटना। बिहार की राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में वृहस्पतिवार 25 मई से 31 मई तक से बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग सीजन 2 का शानदार आयोजन होने जा रहा है. इसकी जानकारी बुधवार को एलबीडब्ल्यू रेस्टोरेंट, राजवंशी नगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आयोजन सचिव निशांत ने दी।

संवाददाता सम्मेलन के दौरान लीग के मेंटॉर निखिलेश रंजन, अध्यक्ष वरूण सिंह, उपाध्यक्ष कुमार महर्षि , संयुक्त सचिव किशोर, लीग सयोजक सह मीडिया प्रभारी रुपक कुमार आदर्श और मंटू भी मौजूद रहे। बताया कि उद्घाटन मुकाबला बेल्ट्रॉन बनाम ग्लोबल के बीच संध्या 6 बजे से खेला जाएगा। टीमों को मैच से आधा घंटा पूर्व रिपोर्ट करना होगा। वहीं लीग के अध्यक्ष वरूण सिंह व संयोजक रूपक कुमार ने बताया कि लीग की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया है ।

डे-नाइट होगा मैच

उन्होंने बताया कि टी20 के आधार पर खेली जाने वाली इस लीग के मैच दिवा रात्रि में खेले जायेंगे।

आठ टीमें लेंगी हिस्सा

आयोजन सचिव ने बताया कि पिछले सीजन में इस लीग में छह टीमें शामिल हुई थी. जबकि इस बार लीग में आठ टीमें बीएसपीसीएल, बीएसपीटीसीएल, बेल्ट्रॉन, बासा, आईसीआईसीआई , ग्लोबल, सर्वोदय ग्रुप व स्ट्रेट ड्राइव एलएलपी हिस्सा लेगी।

दो पूलों में बटेंगे टीम

इन आठ टीमों को दो पूलों में बांटा गया है। सभी मैच लीग कम नाकआउट आधार पर खेले जायेंगे। दोनों पूलों के दो-दो टॉप टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।

होगी इनामों की बारिश

इस लीग के विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा 1 लाख का नकद पुरस्कार दिया जायेगा। उपविजेता टीम को ट्रॉफी के अलावा 50 हजार दिये जायेंगे।

और भी हैं आकर्षक पुरस्कार

साथ ही बेस्ट बैटर, बॉलर, मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द लीग समेत कई आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे।आयोजन समिति की ओर से रंगीन पोशाकआयोजन समिति की ओर से भाग लेने वाली टीमों को रंगीन पोशाक दिये जायेंगे।

मैच की यह होगी टाइमिंग
प्रतिदिन लीग का पहला मुकाबला दोपहर तीन बजे से जबकि दूसरा मुकाबला शाम छह बजे से खेला जायेगा।

मैच का कार्यक्रम

25 मई- बेल्ट्रॉन बनाम ग्लोबल, शाम 6:00 बजे से।
26 मई- एसडीएलएलपी बनाम सर्वोदया, दोपहर 3:00 बजे से।
आईसीआईसीआई बनाम बासा, शाम 6:00 बजे से ।
27 मई- एसडीएलएलपी बनाम बीएसपीटीसीएल, दोपहर 3:00 बजे से।
बीएसपीएचसीएल बनाम सर्वोदया, शाम 6:00 बजे से।
28 मई- आईसीआईसीआई बनाम ग्लोबल, दोपहर 3:00 बजे से।
बीएसपीएचसीएल बनाम बीएसपीटीसीएल, शाम 6:00 बजे से।
29 मई- बासा बनाम बेल्ट्रॉन, शाम 6:00 बजे से
सेमीफाइनल
30 मई- पूल बी के पहले विजेता बनाम पूल ए के दूसरे विजेता के बीच, दोपहर 3:00 बजे से।
पूल ए के पहले विजेता बनाम पूल बी के दूसरे विजेता के बीच, शाम 6:00 बजे से ।
31 मई- फाइनल मुकाबला, शाम 6 बजे से ।

Related Articles

error: Content is protected !!