सीएपी व सीएबी टाइगर परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट के क्वार्टरफाइनल में

पटना। क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस (सीएपी) और सीएबी टाइगर ने अगस्त्य क्लासेज द्वारा प्रायोजित परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के बैनर तले स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के तीसरे प्री क्वार्टरफाइनल में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने वीकेएस एकेडमी को 7 विकेट से जबकि चौथे प्री क्वार्टरफाइनल में सीएबी टाइगर ने गया यूथ सीसी को 42 रन से पराजित किया।

तीसरे प्रीक्वार्टरफाइनल में वीकेएस एकेडमी ने 20.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 105 रन बनाये। जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने 16.2 ओवर में 3 विकेट पर 106 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। उमर अली को वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा प्रायोजित प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

चौथे प्री क्वार्टरफाइनल में सीएबी टाइगर ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए शिवम के 78 रन की बदौलत 25 ओवर में 8 विकेट पर 184 रन बनाये। जवाब में गया यूथ क्रिकेट क्लब ने 20.5 ओवर में 142 रन बना कर ऑल आउट हो गई। शिवम को वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा प्रायोजित प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर रामभगत ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर
वीकेएस एकेडमी : 20.3 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट संकेत 21, अतिरिक्त 40,अविनाश 3/21, रौनक 2/21, आदित्य 1/17, यश 1/22, अनीस 1/0, रन आउट-2

सीएपी : 16.2 ओवर में 3 विकेट पर 106 रन, उमर 64, प्रभात 13, अतिरिक्त 20, अनमोल 1/28, संकेत 1/19, हर्ष 1/13
दूसरा मैच
सीएबी टाइगर : 25 ओवर में 8 विकेट पर 184 रन, शिवम 78, प्रीतम 46, अतिरिक्त 18, संगम 2/28, राजमणि 2/34, जय 1/18, विकास 1/46, रिषिकेश 1/43
गया यूथ सीसी : 20.5 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट राजमणि 40, राहुल 18, अर्णव 17, अतिरिक्त 22, कुणाल 4/19, प्रिंस 3/50, शिवम 2/12

Related posts

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को,

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज व पूर्णिया का मुकाबला ड्रॉ

कार्य पर रोक के बाद BCL के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने BCA के एथिक ऑफिसर को किया मेल,