Home Bihar SSR T20 क्रिकेट Championship लीग में Naseeb Sports Academy पटना विजयी

SSR T20 क्रिकेट Championship लीग में Naseeb Sports Academy पटना विजयी

by Khelbihar.com

पटना : सोनपुर के बाबू राम नारायण सिंह स्टेडीयम बरका बगीचा स्थित SSR के मैदान पर आज SSR T20 क्रिकेट Championship लीग 2023 का पहला Pre Quarter मैच Naseeb Sports Academy पटना और Sonnet Cricket Club पटना के बीच खेला गया। जिसमें Naseeb Sports Academy पटना की टीम ने Sonnet Cricket Club Patna की टीम को 5 रनों से हरा दिया। सिधांत विजय के उनके बेहतरीन प्रदर्शन (20 बॉल में 25 रन और 4 महत्वपुर्ण विकेट) के लिये आज के मुख्य अतिथी बिहार U19 के पूर्व प्लयेर रंजन रॉय के द्वारा मैन ऑफ द मैच के पुरष्कार दिया गया।

आज के मैच में Naseeb Sports Academy की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नसीब स्पोर्ट्स अकादमी की टीम ने 19.3 ओवर में आकाश 30 रन, अयन आर्य 29 रन, और सिधांत विजय 25 रन की सहायता से 116 रन 10 विकेट के नुकसान पर बनाई। वहीं Sonnet क्रिकेट क्लब की टीम से अनिकेत ने 3, सुशील ने 2, रंजन ने 2, और प्रिंस ने 2 विकेट लिये।

लक्ष्य के पीछा करने उतरी Sonnet क्रिकेट क्लब की टीम 19.2 ओवर में अनिकेत के 60 रन, रंजन 19 रन और सुभम 14 रन की पारी की मदद से 111 रन 10 विकेट के नुकसान पर बना पाई और 5 रन से मैच गंवा दी। नसीब स्पोर्ट्स अकादमी की टीम के तरफ से सिधांत ने 4 विकेट, राहुल चौधरी ने 2 विकेट, और तुषार कान्त ने 2 विकेट लिए।

आज के इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में सोनपुर के समाज सेवक अजय सिंह, प्रकाश सिंह, रोहित यादव, भोलू सिंह, राहुल कुमार और संजय यादव के द्वारा खिलारियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की गई।Naseeb Sports Academy, Patna – 116/10 (19.3 over)आकाश 30 रन, अयन आर्य 29 रन, और सिधांत विजय 25 रन।
अनिकेत- 3/19, रंजन- 2/22, सुशील 2/26, प्रिंस 2/24।Sonnet Cricket क्लब पटना – 111/10 (19.2 over) – अनिकेत 60 रन, रंजन- 19 रन, और सुभम 14 रन ।सिधांत विजय – 4/17, राहुल 2/25, तुषार कान्त 2/26।

Related Articles

error: Content is protected !!