SSR T20 क्रिकेट Championship लीग में Brainy Bear School राजीव नगर पटना विजयी

पटना : सोनपुर के बाबू राम नारायण सिंह स्टेडीयम बरका बगीचा स्थित SSR के टर्फ विकेट के मैदान पर आज SSR T20 क्रिकेट Championship लीग 2023 का चौथा Pre Quarter मैच Brainy Bear School राजीव नगर पटना और Danapur Dreamers के बीच खेला गया। जिसमें Brainy Bear School राजीव नगर पटना की टीम ने Danapur Dreamers की टीम को 9 रनों से हरा दिया।

कुमुद रंजन के उनके बेहतरीन प्रदर्शन (4 ओवर में 8 रन देकर 4 महत्वपुर्ण विकेट) के लिये आज के मुख्य अतिथी बिहार रणजी प्लयेर कुमार आदित्य और बिहार U19 के पूर्व प्लयेर रंजन रॉय के द्वारा मैन ऑफ द मैच के पुरष्कार दिया गया।
आज के मैच में Brainy Bear School की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए Brainy Bear School की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में कुमार आदित्य 67 रन, रंजन 43 रन, अभिषेक 36 रन, और कुमुद 19 रन की सहायता से 182 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाई। वहीं danapur dreamers की टीम से शशि ने 3, जिज्ज ने 2, और अमन ने 1 विकेट लिये।

लक्ष्य के पीछा करने उतरी Danapur Dreamers की टीम 20 ओवर में उत्तम 47 रन, रौनित 26 रन और जिज्ज 21 रन की पारी की मदद से 173 रन 9 विकेट के नुकसान पर बना पाई और मैच को 9 रनों से गवां दी। Brainy Bear School की टीम की तरफ से कुमुद ने 4 विकेट, रौशन ने 1 विकेट, प्रकाश ओझा ने 1 विकेट और आकाश सिंह ने 1विकेट लिये।

आज के इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में सोनपुर के समाज सेवक संतोष केशरि, ओम प्रकाश सिंह, राहुल सिंह, राहुल राठौर और अजय रॉय के द्वारा खिलारियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की गई।

संक्षिप्त स्कोर-

Brainy Bear School – 182/9 (20 over)
कुमार आदित्य 67 रन, रंजन 43* रन, और अभिषेक 36 रन।
शशि सौरव – 3/, जिज्ज – 2/28, अमन 1/37, हिमांशु 1/34।
Danapur Dreamers – 173/9 (20 over) – उत्तम 47 रन, रौनित 26 रन, हिमांशु 16 रन और सूड़डू 16 रन ।
कुमुद – 4/8, रौशन 1/16, राहुल 1/25, प्रकाश ओझा 1/34 और आकाश सिंह 1/34।

Related posts

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को,

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज व पूर्णिया का मुकाबला ड्रॉ

कार्य पर रोक के बाद BCL के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने BCA के एथिक ऑफिसर को किया मेल,