Home Bihar राजेश्वर राय इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर महिला क्रिकेट मैच का होगा आयोजन

राजेश्वर राय इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर महिला क्रिकेट मैच का होगा आयोजन

by Khelbihar.com

पटना। आगामी 11 जून से अंशुल क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में शुरू होने वाले अंशुल होम्स प्रायोजित तीसरे स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय इनामी अंडर-17 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर एक महिला क्रिकेट मैच व एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी अंशुल होम्स प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक राहुल सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मुकाबला लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट और श्रीराम खेल मैदान के बीच खेला जायेगा। भाग लेने वाली दोनों टीमों के प्लेयरों के नामों की घोषणा कर दी गई है।

अंशुल क्रिकेट एकेडमी के निदेशक संदेश सिंह ने बताया कि मुकाबला 12 जून से खेले जायेंगे। इसका भी शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

महिला क्रिकेट मैच के लिए टीम

लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : याशिता सिंह (कप्तान), कोमल कुमारी, नूतन कुमारी, खुशबू कुमारी, स्वर्णिमा चक्रवर्ती, दिव्या भारती, रचना सिंह,स्नेहा कुमारी, डॉली कुमारी, सलोनी कुमारी, सौम्या अखौरी, नेहा कुमारी।

श्रीराम खेल मैदान : सना अली (कप्तान), निक्की, साक्षी सिंह,सुहानी सिंह,सोनी ठाकुर, सागरिका कुमारी, प्रगति सिंह, हर्षिता, अनुष्का कुमारी, सोनिया कुमारी, रिद्धि, ज्योति कुमारी।

स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट का शेड्यूल

12 जून : जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी बनाम संत माइकल हाईस्कूल (सुबह 7.30बजे)
बिहिया क्रिकेट एकेडमी बनाम गया यूथ क्रिकेट एकेडमी (दोपहर 11.30बजे से)
13 जून : स्टार इलेवन बनाम ओम इलेवन(सुबह 7.30बजे)
गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी, गया बनाम सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी (दोपहर 11.30बजे से)
14 जून : लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी बनाम करुणा क्रिकेट एकेडमी (सुबह 7.30बजे)
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी बनाम अंशुल क्रिकेट एकेडमी ए (दोपहर 11.30बजे से)

15 जून : लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट बनाम एसकेपी क्रिकेट एकेडमी (सुबह 7.30बजे से)
सीएबी बनाम क्रिकेट कोचिंग सेंटर (दोपहर 11.30बजे से)

Related Articles

error: Content is protected !!