Home Bihar सारण प्रीमियर लीग 29 अक्टूबर से छपरा में

सारण प्रीमियर लीग 29 अक्टूबर से छपरा में

by Khelbihar.com

छपरा : आज गुरुकुल स्कूल में सारण प्रीमियर लीग के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया जिसके अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार सिंह हैं। इन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि यह आयोजन IPL तर्ज पर होगा। इस आयोजन की शुरुआत 29/10/23 से 8/11/23 तक राजेंद्र स्टेडियम छपरा में होगा।

इस आयोजन का रजिस्ट्रेशन 24/09/2023 तक होगा जिसका रजिस्ट्रेशन फिस 25000 रु० होगा। इस आयोजन के विजेता टीम को एक लाख रु० और उपविजेता को 51000 रु० का ईनाम दिया जाएगा तथा प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 1000 रु० एवं सीरीज 11000 रु० रखा गया हैं। प्रत्येक टीम के नीलामी 02/10/23 को IPL के तर्ज पर होगा जिसमे बिहार स्टेट के खिलाडियों को प्रत्येक टीम में चार खिलाडियों को रखा जाएगा।

मैच के दौरान आयोंजनकर्ता के तरफ से प्रत्येक टीम के खिलाडियों को ड्रेस एवं गेंद की व्यवस्था दी जायेगी।इसकी जानकारी सारण प्रीमियर लीग के अध्यक्ष डॉ० संजीव कुमार सिंह ने दी।इस अवसर पर आयोजन समिति के सभी सदस्य उपास्थि थे।

Related Articles

error: Content is protected !!