Home Bihar 62 वीं नेशनल में बिहार की बेटी सपना कुमारी ने सिल्वर मेडल से खाता खोला

62 वीं नेशनल में बिहार की बेटी सपना कुमारी ने सिल्वर मेडल से खाता खोला

by Khelbihar.com

पटना : 62वीं ओपन नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप कर्नाटका में आयोजित बिहार की सपना कुमारी ने 100 मीटर हर्डल (बाधा दौड़) 13:47 सेकेंड के समय मे सिल्वर मेडल प्राप्त किया ।जबकि 13:46 सेकेंड पर स्वर्ण पदक मात्र एक माइक्रो सेकेंड से चूक गई ।

सपना के सिल्वर मेडल से बिहार में हर्ष की लहर दौड़ गई ।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार सरकार के सचिव सह निदेशक श्री पंकज राज एवं डायरेक्टर जेनरल श्री रविन्द्र शंकरण ने खिलाड़ी सपना की उपलब्धि पर बधाई प्रदान किया और बिहार एथलेटिक्स संघ को शुभकामनाओं के साथ बधाई दिया ।

बिहार एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्री सलीम परवेज और बिहार राज्य संघ के सचिव श्री लियाक़त अली ने विशेष रूप सपना कुमारी को बधाई दिया और अन्य खिलाड़ियो को मेडल के लिए प्रोत्साहित किया और उम्मीद जताया कि की नेशनल चैंपियनशिप में अभी बिहार की शुरुआत है और उम्मीद है बहुत से मेडल बिहार के खाते में आएंगे ।

सपना कुमारी ने नेशनल में सिल्वर मेडल प्राप्त कर बिहार का खाता खोला और बिहार का नाम रौशन किया विभिन्न ज़िला खेल संघ एवं राज्य खेल संघ के सचिव एवं सदस्यों के बधाइयों का तांता लगा हुआ है ।

Related Articles

error: Content is protected !!