Home Bihar ईस्ट चम्पारण डीसीए में कोई विवाद नही:-ज्ञानेश्वर गौतम

ईस्ट चम्पारण डीसीए में कोई विवाद नही:-ज्ञानेश्वर गौतम

by Khelbihar.com

मोतिहारी : ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन व उसके कमिटि ऑफ मैनेजमेंट की महत्वपूर्ण बैठक खेल भवन मोतिहारी के सभागार में हुई।बैठक की अध्यक्षता इसीडीसीए के उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर ने किया।

बैठक के उपरांत प्रेस को संबोधित करते हुए बीसीए टूर्नामेंट कमिटि कन्वेनर सह इसीडीसीए सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया कि बीसीए ने इसीडीसीए के नई क्रिकेट कमिटि के गठन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं।31 अगस्त के पहले इसीडीसीए की नई कमिटि का गठन कर लिया गया हैं।बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने मध्यस्थता कर ज्ञानेश्वर गौतम व रविराज के बीच पूर्व से चल रहे सारे विवाद को सुलझा दिया हैं।

अब रविराज भी नई कमिटि के गठन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। अगले सत्र में इसीडीसीए की नई कमिटि के देख-रेख में पू.चम्पारण में क्रिकेट गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।बीसीए के द्वारा नए सत्र का क्रिकेट कैलेण्डर जल्द जारी किया जाएगा।बीसीए के द्वारा कैलेण्डर जारी होने के उपरांत इसीडीसीए भी अपने यहाँ क्रिकेट गतिविधियों के लिए कैलेण्डर जारी कर देगा।इसबार बीसीए के नक्शे-कदम पर चलते हुए इसीडीसीए भी क्रिकेट क्लब्स व खिलाड़ियों का पंजीकरण/निबंधन वेबसाइट के माध्यम ऑनलाइन करेगा।15 अगस्त से इसीडीसीए खिलाड़ियों के कोचिंग के लिए क्रिकेट एकेडमी ऑफ मोतिहारी का शुभारंभ करने जा रहा हैं जिसमे कोच अभिषेक कुमार उर्फ छोटु के अलावे बाहर से बुलाये गए कोच संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे।

साथ ही श्री गौतम ने बताया कि बीसीए के बर्खास्त सचिव अमित कुमार द्वारा जिला में क्रिकेट गतिविधि को अवरोध करने के उद्देश्य से एक फर्जी एडहॉक कमिटि बनाने का प्रयास किया जा रहा था जो पूर्णतः असंवैधानिक था उसे विफल कर दिया गया हैं।पू.चम्पारण के क्रिकेट खिलाड़ी व खेलप्रेमी अब उनकी सच्चाई से वाकिफ हो चुके हैं।

मौके पर इसीडीसीए उपाध्याय अभिषेक कुमार ठाकुर,बीसीए टूर्नामेंट कमिटि कन्वेनर सह इसीडीसीए सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,पूर्व के सारे गतिरोध समाप्त कर एसोसिएशन से जुड़े रविराज के अलावे कोषाध्यक्ष सह एनसीए कोच मनोज कनौजिया,चयनसमिति सदस्य रामप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टुन्ना,प्रीतेश रंजन(मीडिया प्रभारी),हरप्रीत सिंह सलूजा,बीसीए ग्रेड लेवल अम्पायर वेदप्रकाश, वरिष्ठ खिलाड़ी मधुरेन्द्र सिंह,अय्याज अहमद,राशिद जमाल खान,गुलाब खान इत्यादि की उपस्थिति रही।

Related Articles

error: Content is protected !!