Home Bihar हॉकी के हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नई 2023 का पटना में किया गया स्वागत और अनावरण।

हॉकी के हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नई 2023 का पटना में किया गया स्वागत और अनावरण।

by Khelbihar.com
  • – हॉकी के हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नई 2023 का पटना में किया गया स्वागत और अनावरण।
  • – बिहार के ही संजय वर्मा ने सोना,चांदी,तांबा और अलमुनियम से बने इस ट्रॉफी को किया है डिजाइन
  • – श्री जितेंद्र कुमार राय ,मंत्री,कला, संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार ने किया हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का किया अनावरण
  • – चैंपियंस ट्रॉफी का बिहार में स्वागत और अनावरण करना बिहार के लिए गर्व की बात – जितेंद्र कुमार राय
  • – 10 वें एशियन चैम्पियनशिप में बिहार के हॉकी खिलाड़ी भी जरूर खेलेंगे हमें पूरा भरोसा है – रवीन्द्रण शंकरण
  • – 3 अगस्त से 12 अगस्त 2023 तक, चेन्नई में आयोजित होने वाली 7वीं हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ट्रॉफी टूर और पास द बॉल का आयोजन 12 जुलाई से 19 जुलाई 2023 तक किया जा रहा है
  • – एशियन चैंपियंस ट्रॉफी टूर एंड पास द बाल – नेशनल लेग ईवेंट” के अंतर्गत ट्रॉफी दिल्ली से बिहार पहुंची , यह से भुनेश्वर होते हुए चेन्नई पहुंचेगी
  • – ट्रॉफी के टूर के लिए देश में सिर्फ 6 राज्यों को चुना गया जिसमें बिहार भी एक है।

पटना,15 जुलाई 2023 :- बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और हॉकी बिहार द्वारा पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित एक समारोह में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के कला,संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय द्वारा “एशियन चैंपियंस ट्रॉफी टूर एंड पास द बाल – नेशनल लेग ईवेंट” के अंतर्गत चॅम्पिन्स ट्रॉफी का पटना आने पर इसका स्वागत और अनावरण किया गया ।

ट्रॉफी का अनावरण कर हॉकी से बाल को पास देकर टूर एंड बाल पास की औपचारिकता निभाते हुए श्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि यह बिहार के लिए बहुत गौरव की बात है कि चैंपियंस ट्रॉफी के इस कार्यक्रम के लिए बिहार को चुना गया है । यह कार्यक्रम देश के सिर्फ 6 राज्यों में ही होगा जिसमें से बिहार भी एक है ।

इससे बिहार के खिलाड़ियों का हौसला काफी बढ़ेगा । सरकार बिहार में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध और निरंतर प्रयासरत है । उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी स्वयं एक खिलाड़ी रहे हैं इसलिए बिहार में खेल और खिलाड़ियों के प्रति ज्यादा संवेदनशील रहते हैं और विशेष रुचि लेकर इनके विकास के लिए हर संभव सहयोग और प्रयास करते हैं । हम यही चाहते हैं कि बिहार के खिलाड़ी हर खेल में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और सफल होकर बिहार और देश का नाम रोशन करें । इसके लिए सरकार के सहयोग में कोई कमी नहीं रहेगी ।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि 3 अगस्त से 12 अगस्त 2023 तक, चेन्नई में आयोजित होने वाली 7वीं हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ट्रॉफी टूर एंड पास द बॉल का आयोजन 12 जुलाई से 19 जुलाई 2023 तक किया जा रहा है । इस परंपरा के अंतर्गत हॉकी चैम्पियनशिप की ट्रॉफी और बॉल को सम्मान और जागरूकता के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से घुमाते हुए आयोजन के स्थल तक पहुंचाया जाता है । इसी क्रम में ट्रॉफी दिल्ली से चंडीगढ़ होते हुए पटना पहुंची है जहां आज इसका स्वागत और अनावरण किया जा रहा है । यहाँ से भुनेश्वर,रांची,गौहाटी त्रिवेंद्रम होते हुए चेन्नई पहुंचेगी जहां चैम्पियनशिप का आयोजन होना है ।

आगे श्री शंकरण ने कहा कि यह बहुत खुशी और गर्व की बात है कि देश के सिर्फ छह राज्यों में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए हॉकी इंडिया ने बिहार को भी चुना है । सोना चांदी तांबा और अलमुनियम से बने इस शानदार ट्रॉफी को बिहार के ही संजय वर्मा ने डिजाइन किया है जो बिहार के लिए गौरव की बात है । यह हॉकी के एशियन चैम्पियनशिप का 7 वां संस्करण है और हम पूरी कोशिश कर रहे हैं 10 वें संस्करण के चैम्पियनशिप में बिहार के भी हॉकी खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर सकें । जिस लगन और मेहनत से बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ी प्रयास कर रहे हैं और जिस तरह से सरकार से हर संभव सकारात्मक सहयोग मिल रहा है हमें पूरा भरोसा है बिहार के खिलाड़ी भी देश का प्रतिनिधित्व जरूर करेंगे । बिहार में इसी साल हॉकी के लिए दो ऐस्ट्रो टर्फ का निर्माण सरकार करवा रही है ।

एशियन चैपियन्स ट्रॉफी के अनावरण कार्यक्रम में गुलदस्ता और प्रतीक चिन्ह देकर मुख्य अतिथि श्री जितेंद्र कुमार राय का अभिनंदन किया गया । इस समारोह में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रवीन्द्रण शंकरण, निदेशक श्री पंकज राज, हॉकी इंडिया के प्रतिनिधि श्री विशाल सेंगर ,हॉकी बिहार के पूर्व उपाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार , हॉकी इंडिया के पूर्व अध्यक्ष एवं हॉकी बिहार के महासचिव मो.मुश्ताक अहमद, बिहार एथलेटिक्स संघ के श्री लियाकत अली सहित बिहार के विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधि और खिलाड़ी भी उपस्थित रहे ।

Related Articles

error: Content is protected !!